खातों से अवैध निकासी से नाराज ग्राहकों ने किया प्रदर्शन
* मामला है बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी बड़हरिया से फर्जी निकासी का
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड मठियां स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी के दर्जनभर ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये की फर्जी निकासीका मामला उजागर हुआ है। अवैध निकासी होने से नाराज दर्जनों ग्राहकों ने मंगलवार को सीएसपी केंद्र के समीप प्रदर्शन किया।उन्होंने पूरे मामले की जांच कार्रवाई करने और रुपये की रिकवर करने की मांग की।
बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर दलित बस्ती के महिला उपभोक्ताओं का कहना है कि वे सत्या फाइनेंस नामक फाइनेंसियल बैंक से कर्ज लिया था। वे लोन की राशि निकासी कर अपना व्यवसाय करते हैं और तरवारा रोड इस सीएसपी में जमा भी करते हैं। लेकिन चेक करने पर चला कि उनके खातों में से 13 हजार से 4 हजार रुपये तक अवैध निकासी की गयी है। अलबत्ता रुपये कटने पर न कोई मैसेज आता था और न ही उनलोगों को किसी प्रकार की जानकारी दी जाती थी।ये सारी फर्जी निकासी मई और जून के बीच की हुई है।
वहीं सीएसपी संचालक नासिर अहमद ने खाताधारियों के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस राशि की निकासी आधार कार्ड से या अन्य माध्यम से की गई है।उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत बैंक ऑफ इंडिया की कैलगढ़ शाखा में दर्ज करा दी गयी है।
वहीं तीन ग्राहकों की जांच में एक निजी बैंक से निकासी होने की बात सामने आयी है। सभी को मेन ब्रांच कैलगढ़ भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।इसके लिए लोकेशन के आधार पर सेंटर का पता चलेगा कि किस सेंटर से कितनी राशि की निकासी की गई है।
इस अवसर पर खाताधारक महिला शोभा देवी,चिंता देवी,मंजू देवी,गीता देवी,सीमा देवी, रेणु देवी, माला देवी,निर्मला देवी आदि मौजूद थीं।इस मौके पर नवलपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि शिव शंकर राम, राजद नेता शौकत अली आदि ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।