परीक्षा नहीं होने से आक्रोशित इंटर के छात्रों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया- तरवारा मेन रोड स्थित बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर इंटर कॉलेज,बड़हरिया में 12 वीं कक्षा की सेंटअप परीक्षा नहीं होने से नाराज छात्रों ने बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग को बांस और लकड़ी रखकर घण्टों जाम कर अपना विरोध जताया। छात्र इंटर की आंतरिक परीक्षा नहीं लिए जाने से कॉलेज प्रबंधन से नाराज थे और चाहते थे कि उनकी परीक्षा हो। जब कॉलेज प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया तो आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। वहीं सड़क जाम होने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। छोटे- बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गईं।
छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विभागीय दिशा निर्देश के तहत वे जब 11 अक्तूबर को परीक्षा देने के लिए कॉलेज में आये तो उनकी परीक्षा नहीं ली गयी और लेकिन दूसरे दिन परीक्षा कराने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। छात्रों ने बताया कि घर काफी दूर होने से आने जाने में बहुत परेशानी होती है। कई दिन बिना परीक्षा दिए वापस लौटने के बाद शुक्रवार को उनका धैर्य टूट गया। प कुछ छात्रों ने बताया कि परीक्षा के नाम पर पैसे की भी मांग की जा रही थी।
जब वे कॉलेज में गए तो वहां कोई स्टाफ भी नहीं था और कॉलेज के कमरे में दो-दो ताले लटके हुए थे। छात्रों ने बताया कि किसी कॉलेज के स्टाफ के पास कॉल करने पर कॉल रिसीव भी नहीं किया जाता था। जिसको लेकर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए। इसकी सूचना बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को दी गई।
उसके बाद उनके दिशानिर्देश में एसआई रामविनय शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को परीक्षा कराने के आश्वासन देकर जाम को हटवाया। तब जाकर आवागमन सुचारू रुप से शुरू हुआ। पुलिस का कहना है कि छात्रों को समझा बुझाकर कर परीक्षा कराने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज और छात्रों की परीक्षा सम्बंधित जो भी बातें सामने आई हैं,उनका समाधान किया जा रहा है। सभी बच्चों की परीक्षा करायी जायेगी।
यह भी पढ़े
बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
मां के दूध के जरिए बच्चों में जा रहा है प्लास्टिक,कैसे?
जमीन विवाद में 6 लोग जख्मी, तलवार से किया गया था हमला
बसंत छपरा में युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम