कार्यभार नहीं मिलने से नाराज नव निर्वाचित सरपंचो ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागर में सोमवार को सरपंच संघ के तत्वावधान में विभिन्न समस्याओं को लेकर सरपंचों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष झगरू यादव ने की।
इस मौके पर ग्राम कचहरी के गठन से जुड़े तमाम मुद्दे व समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि अधिकतर सचिवों द्वारा नव निर्वाचित सरपंचों को कार्यभार नहीं दिलाया गया है। जिससे ग्राम कचहरी गठन की सार्थकता अभी भी अधूरी है। उन्होंने कहा कि पुराने सरपंचों और पंचों के तीन वर्षों से बकाए भत्ते का भुगतान नहीं हो सका है।
वही सरपंच संघ के उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 21 अगस्त, 2021 को मीडिया के माध्यम से बताया गया था कि सभी ग्राम कचहरियों के सरपंचो को पशुपालन, कृषि, सड़कों के रखरखाव, सिंचाई की व्यवस्था आदि का अधिकार दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की है।
अभी तक कोई मार्गदर्शिका नहीं मिली है। साथ ही सभी निर्वाचित सरपंचो को प्रशिक्षण की व्यव्स्था नहीं हो सकी है और न तो नियमावली पुस्तिका ही उपलब्ध कराई गई है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिस ग्राम कचहरी में अभी तक न्यायमित्र या सचिव का नियोजन नहीं हो सका है, वहा सचिवों का अविलंब नियोजन कराया जाय। मौके पर संघ के महासचिव विनोद कुमार, हाजी नूर आलम, भृगुनाथ साह, श्रीराम साह, टीएम सिंह, नीरमा देवी, चंदा राम, रामायण राम, गांधी यादव, हीरालाल महतो, नुरुल होदा, नोमान अख्तर,रमेश राम सहित सभी सरपंच मौजूद थे।
यह भी पढ़े
2 सप्ताह से ज्यादा खांसी और बुखार होने पर टीबी की जाँच जरूरी
बैंक से रुपये निकासी के बाद उच्चको ने छीन कर हुए फरार
.देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,भेजा गया जेल