जामो असपताल में वैक्सीन नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

जामो असपताल में वैक्सीन नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार कू अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र असपताल में कोरोना का टीका नहीं आने को लेकर जामो बाजार और आसपास के गांवों के लोगों ने असपताल में प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि हमलोग रोज वैक्सीन आने की प्रत्याशा में अस्पताल आते हैं और इंतजार करके शाम को वापस घर लौट जातें हैं. लेकिन टीकाकरण नहीं हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि जामो अस्पताल में 14.8.2021 तक कोवैक्सीन का टीकाकरण हुआ ।

उसके बाद अभी तक कोई टीका जामो अस्पताल में नहीं आया है। साथ ही, कोविशील्ड 5.8.2021को वैक्सीन आयी थी, उसके बाद वैक्सीन नहीं आयी है। लोग दूसरा डोज लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोग केन्द्र सरकार के साथ बिहार सरकार को ही कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार दावा कर रही है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और असपताल पहुचने पर पता चलता है कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। देश से बाहर जाने वाले लोग काफी परेशान हैं। जामो बाजार के सथानीय लोगों ने कहा कि इसी जिले के स्वास्थ्य मंत्री हैं और जामो असपताल का दशा काफी दयनीय है।

कोई डॉक्टर जामो असपताल में शाम तक नहीं रहता है और रात में भी डाक्टर नहीं रहता है। अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो रात में अस्पताल में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहता है। दो- तीन साल पहले महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जामो में पहुंचने पर जामो असपताल में एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का वादा किया था।लेकिन अभी तक जामो अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं है। लोगों ने जामो असपताल को रेफरल अस्पताल का दर्जा देने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर बाजारवासी सरोज गुप्ता, ओसिहर सोनी, मनेजर गुप्ता, सुनिल शर्मा, कन्हैया कुशवाहा, श्याम कुशवाहा, हरेन्द्र कुशवाहा, टिंकू मोदनवाल, शशि राम, रवीन्द्र राम, वीरेंद्र राम, रंजीत महतो, अजय सिंह, राजकुमार राम, बलिस्टर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

20 पंचायत के लिए 20 सेक्टर पदाधिकारी हुए नामित

उच्च शिक्षा संस्थानों में 8000 नियुक्तियों का फैसला सरकार की प्रतिबद्धता, प्रधानमंत्री का आभार- सुशील कुमार मोदी

काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाके,12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 140 से अधिक घायल.

वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निजी वैक्सीनेटर व सत्यापनकर्ता की होगी नियुक्ति, प्रतिदिन 450 रुपये का होगा भुगतान

Leave a Reply

error: Content is protected !!