गोली चलने से आक्रोशित बड़हरिया के दुकानदारों ने किया सड़क जाम, बंद रहा बाजार

गोली चलने से आक्रोशित बड़हरिया के दुकानदारों ने किया सड़क जाम, बंद रहा बाजार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया बाजार के थाना चौक के समीप सीवान रोड में जयप्रकाश किराना स्टोर पर शुक्रवार की रात आठ बजे गोली चलने से नाराज दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाना चौक पर तीन घंटों तक सड़क जाम कर धरना दिया।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह सात बजे से बाजार की तमाम दुकानें बंद करा दी गयीं। वहीं आक्रोशित दुकानदारों ने एसपी को बुलाने और अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करने और दुकानदारो को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों ने थाना चौक पर चौक को जाम कर सड़क पर धरना पर बैठ गए। और स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नाराज जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर अंगुली उठाते उन्हें स्थानांतरित करने और निलंबित करने की मांग की। बाजार बंद कर धरना पर बैठे जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों से वार्ता कर जाम हटवाने पहुंचे बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव,आरओ राकेश आनंद, प्रभारी थाना प्रभारी अमित वर्मा, जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सहित अन्य पदाधिकारियों को जाम हटवाने में सफलता नहीं मिली। धरना पर बैठे दुकानदार और जनप्रतिनिधि की मांग पुलिस अधीक्षक को बुलाने पर अड़े रहे। उसके बाद करीब पौने दो बजे धरनास्थल पर पहुंचकर एसडीपीओ फिरोज आलम ने दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर जाम को हटवाया। एसडीपीओ फिरोज आलम ने आश्वासन दिया कि अपराधी को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा, चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा नगर पंचायत मद से लगवाया जाएगा और बाजार को जोड़ने वाली सड़कों के चारों मुहाने पर पुलिस चेक पोस्ट लगाकर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं दी जायेगी। इस मौके पर पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, वीरेंद्र साह, डिप्टी चैरमैनपति रहीमुद्दीन खान, संजय गिरि, लियाकत अली, इकरामुल हक, रंजन सिंह, राजू साह, राज किशोर प्रसाद सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे। इस दौरान दवा व्यवसायी और बजरंग दल के संयोजक रंजन सिंह ने पुलिस के आश्वासन को खोखला बताते हुए कहा कि घटना होने पर केवल आश्वासन दिया जाता है।लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती है। इसका नतीजा है कि दुकानदारों से लगातार रंगदारी मांगी जा रही है।

बाजार बंद करने और धरना पर बैठकर सड़क जाम करने के पीछे शुक्रवार की रात में जयप्रकाश स्टोर बड़हरिया पर गोली चलने नाराजगी बतायी जाती है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आते ही थाना चौक से महज 50 मीटर दूर सीवान बड़हरिया टेक्सी स्टैंड में स्थित जयप्रकाश किराना सह पूजा स्टोर पर गोली चला दी। गोली दुकानदार जयप्रकाश जयसवाल के बदले एक किशोर की जांघ में लग गई। जो गंभीर रूप से घायल हो गया।

किशोर वैशाली जिला के भगवानपुर थाना के बरहरु गांव के वीरेंद्र महतो का 16 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है। जो उस दुकान पर चीनी खरीदने आया था। दुकानदारों और बाजारवासियों ने उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराए। जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की रात में घटनास्थल पर जुटी दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों की भारी भीड़ ने दुकानदार पुलिस प्रशसन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपराधियों की गिफ्तारी की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर घर भेज दिया।

 

उसके बाद घटना की सूचना पाकर देर रात पहुंचे एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पीड़ित दुकानदार जयप्रकाश जयसवाल और उनके परिजनों से मिलकर मामले की जनकारी ली। और अपराधियो की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने पीड़ित दुकानदार जयप्रकाश को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि 13 जुलाई को फोन करके अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी। जिसको लेकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को आवेदन भी दिया था।बावजूद इसके पुलिस हरकत में नहीं आई। और रंगदारी नहीं देने पर दहशत पैदा करने के लिए शुक्रवार को रात आठ बजे जय प्रकाश जयसवाल को टारगेट करते हुए गोली चला दी थी। यह संयोग है कि गोली जयप्रकाश जयसवाल को नहीं लगकर गोली गुड्डू कुमार को लगी।अपराधियो द्वारा बार बार बड़हरिया बाजार के दुकानदारो से रंगदारी मांगने और नहीं देने पे गोली चलाने को लेकर दुकानदार शुक्रवार की रात से आक्रोशित थे। शनिवार की सुबह होते ही भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, चैयरमैनपति नसीम अख्तर, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, वीरेंद्र साह, संजय गिरि, बबलू अली, भोलू खान, राजू साह, राजकिशोर प्रसाद, धन्नू चंदेल,भोलू खान आदि के नेतृत्व में बड़हरिया बाजार की तमाम दुकानें बंद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!