पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों का हमला, दारोगा को घेरा तो जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों का हमला, दारोगा को घेरा तो जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्वी चंपारणजिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद तीन लोग घायल हो गए. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक के चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मैजिक चालक को बचाने के लिए डुमरियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची.मोतिहारी में पुलिस पर ग्रामीणों का हमला:पुलिस को हिंसक ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट पर उतारु हो गए.

आत्मरक्षा के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. एक राउंड हवाई फायरिंग की बात बतायी जा रही है. घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के पास की है.बंधक बने मैजिक ड्राइवर को छुड़ाने पहुंची थी टीम: मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में एक तेज रफ्तार मैजिक के चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक गाड़ी को घेर लिया और ड्राइवर को बंधक बना लिया.ड्राइवर की पिटाई किए जाने की भी जानकारी मिली है.डायल 112 को मौके लौटना पड़ा: घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश को देख डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इसकी जानकारी डुमरियाघाट थाना को दी.

 

उसके बाद गश्ती गाड़ी के साथ डायल 112 की टीम पहुंची और ग्रामीणों को भीड़ को दारोगा धर्मेंद्र कुमार ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हुआ.दारोगा को लोगों ने घेरा: तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर पुलिस गाड़ी ले कर वहां से भागा, लेकिन दारोगा धर्मेंद्र कुमार को सभी ने घेर लिया और उनपर हमला कर दिया. खुद को हिंसक ग्रामीणों के भीड़ से घिरे देख दारोगा ने हवाई फायरिंग की.

 

उसके बाद भी ग्रामीण शांत नहीं हुए. तब दारोगा ने हिंसक लोगों के तरफ पिस्तौल तानकर गोली चलाने की बात कही. जिसके बाद हिंसक भीड़ तितर बितर हुई. फिर पुलिस ने बंधक बने मैजिक ड्राइवर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे थाना पर लेकर आई.डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में गश्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी का निर्देश दिया गया है.स्थिति वहां सामान्य है और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.”- स्वर्ण प्रभात, एसपी

यह भी पढ़े

समस्तीपुर का कुख्यात अपराधी संजय सहनी वैशाली से गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान 25 हजार के इनामी को दबोचा

सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने किया भूमि विवाद का निपटारा

झारखंड धरती से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई

डोरीगंज थानान्तर्गत मुर्ति बारामद कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

झारखंड धरती से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर विवाद अभी नहीं सुलझा है,क्यों?

मुख्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने के बाद कौन से पद धारण कर सकते है?

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- सुधांशु त्रिवेदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!