विद्यालय में झंडाेतोलन नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर में झंडा तोलन नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है। दूसरे दिन सोमबार को सैकड़ो आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुँच प्रभारी,प्रधानाध्यापक के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।इनका आरोप है
कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय त्यव्हार है, विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक के गलत रवैया के कारण झंडा तोलन नही हो सका,यह बड़ी गम्भीर मामला है। जबकि इस दिन विद्यालय के अन्य शिक्षक बिद्यालय आये हुए थे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक के नही आने के कारण विद्यालय में झंडा तोलन नही हो सका,ग्रामीणों ने बिद्यालय से जल्द से जल्द प्रधानाध्यापक को स्थाननन्तर करने की मांग कर रहे थे।
विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार नीलम कुमारी पूनम कुमारी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन उनको फोन किया गया नही उठाये,चार पांच घण्टा उपस्थित रहे नही आने के बाद हमसभी लौट गए।
विद्यालय में ग्रामीणों के हंगामा की खबर सुन शिक्षा पदाधिकारी ने अपने एक प्रतिनिधि बीआरपी को जांच में भेजा।जांच करने आये
हरिवंशी ने बताया कि समाजसेवी भावी मुखिया प्रत्यासी बाबू साहेब महतो समेतग्रामीणों के अनुसार 15 अगस्त को बिद्यालय में झंडा तोलन नही हुई है। विद्यालय आने पर ग्रामीण बच्चे के साथ अनियमितता बरते जाने की बात कही।
यह भी पढ़े
Siwan: धोखाधड़ी व चेक बाउंस मामले में अभी तक न्यायालय में हाजिर नहीं हुए पूर्व मुखिया
महीनों से बंद विद्यालय खुलने के कारण पुनः विद्यालय हुआ गुलजार
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को किया जलाभिषेक
मोतीहारी पुलिस ने 56 किलोग्राम डोडा (अफीम) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार