गांव के बीच सड़क पर वर्षो से जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गांव के बीच सड़क पर वर्षो से जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ग्रामीणों का आरोप जनप्रतिनिधिओ को गांव की समस्या से कोई मतलब नही

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):


सारण जिले के  अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थिति नरसिंह भान पुर गांव के ग्रामीण सड़क के बीच जल जमाव होने से
आक्रोसित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के बिरुद्ध किया।

प्रदर्शन।शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों स्थानीय जन प्रतिनिधियों से काफी खफा दिखे।इनका आरोप था कि गांव के सड़को के बीच वर्षों से घुटने तक पानी जमा रहता है।

तस्वीर में देखने से लगेगा कि गांव बीच नहरी के आस पास बसा है।लगभग सौ मीटर की दूरी तक यह जल जमाव है।गांव की समस्या को लेकर कोई आगे नही आता।चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधि गांव के विकास का आश्वासन देकर वोट ले लेते है लेकिन किसी समस्या से किसी को कोई मतलब नही है।

 

गांव से निकलने का यह मुख्य मार्ग है।सड़क के बीच पानी जमा होने से गांव से निकलना मुश्किल हो गया है।सड़क से आने जाने के दौरान कई बार लोग पानी में गिरकर घायल हो जाते है।,पानी के कारण बच्चे स्कूल भी जाना नही चाहते,इस समस्या को लेकर ग्रामीण दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत किया कोई लाभ नही मिला।

प्रदर्शन करने वालो में परमात्मा प्रसाद,रविन्द्र प्रसाद,संजय प्रसाद,रामबालक प्रसाद,रामायण महतो,लव कुमार,एकर्सी प्रसाद,धीरज कुमार,पवन कुमार,रामेश्वर प्रसाद,रामलोचन प्रसाद,लखन प्रसाद,भुनेश्वर प्रसाद,सिंटू प्रसाद,मंटू प्रसाद,धर्मशिला देवी, सुभांती देवी,रिंकू देवी, मानकी देवी,सोशिला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

जल जमाव होने का मुख्य कारण है कि सड़क के किनारे सभी लोग घर बना लिया है सड़क किनारे घर होने से सड़क खाल में हो गया है।आस पास के कुछ लोगो की पानी भी सड़को पर गिरती है,हल्की वर्षा होने से पूरा पानी लग जाता है।

यह भी पढ़े

नामीबिया से चीतों का सफर शुरू:पिंजरों को कंटेनर में रखकर लाया जा रहा एयरपोर्ट.

दिव्यांग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है -सांसद सिग्रीवाल  

मशरक में जमीन समेत अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री के लिए फ्री बस सेवा, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को होंगी सहूलियत

मिया खलीफा ने बटन ओपन शर्ट और बिकिनी पहन किया बोल्ड डांस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!