राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚सिधवलिया‚ गोपालगंज ( बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के हरपुर गांव स्थित वार्ड नम्बर 07 में प्राकलन एवं राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोषित वार्ड वाशियों ने जमकर प्रदर्शन किया । उनका कहना था कि यदि अभिलम्ब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हम वार्ड वाशी प्रखंड कार्यालय घेरने के लिए वाध्य होंगे ।
बताते चले कि प्रखंड के बुधसी पंचायत के हरपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 07 में करीमन पटेल के घर से लेकर देवकुली –बिशुनपुरा पथ तक का प्राकलन के अनुसार लगभग 3 लाख रूपये कि राशि का उठाव हो चूका है । परन्तु चार माह होने के वावजूद भी अभी तक उक्त सड़क का निर्माण नहीं हुआ । लोंगो का कहना है कि उक्त सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ हो जाने से हमें काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती है महिलाओ, वृद्ध महिला पुरुष तथा छोटे -छोटे बच्चे उक्त सड़क पर फिसलन के कारण आये दीन गिर कर घायल होते रहते है । इतना तक कि महिलाओ एवं छात्र -छात्राओं को आने – जाने में काफ़ी कठिनाईया होती है । उनका कहना है कि छः (6) माह पूर्व इसका प्राकलन बना और पी. सी. सी. कराने हेतु लगभग 3 लाख रूपये कि निकासी कर ली गई है । परन्तु अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है l इससे आक्रोषित वार्ड वाशियों ने जम कर हंगामा किया । उनका कहना था कि यदि अभिलम्ब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हम प्रखंड कार्यालय को घेरने के लिए वाध्य होंगे । प्रदर्शन करने वालों में सुनील चौहान, जीतेन्द्र प्रसाद, राज महल महतो, लालबाबू पटेल, राजन पटेल, उमेश पासवान, बबुन्ति देवी, बाबूराम पटेल सहित दर्जनों वार्ड वाशी शामिल थे ।

यह भी पढ़े
*वाराणसी में तरना वार्ड की भरलाई दलित बस्ती में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप,ज़िम्मेदार नहीं करवाते साफ़-सफाई*

शादी का झांसा देकर एक युवक ने सहकर्मी के साथ किया दुष्‍कर्म

कपल ने शादी के बाद अपने दोस्तों पर लगाया जुर्माना, प्रति व्यक्ति 17 हजार रुपये

19 साल की लड़की 17 साल का लड़के  का किया यौन उत्‍पीड़न, हुई उसे जेल, जानें क्यों

Leave a Reply

error: Content is protected !!