पछुआ हवा ने किसानों की बढ़ायी चिंता,शर्ट सर्किट से लगी आग से पांच एकड़ की गेहूं जलकर नष्ट
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)
पानापुर(सारण)बिजली के शर्ट सर्किट से रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के धेनुकी दक्षिण टोला में लगी आग में लगभग पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसलें जलकर नष्ट हो गया।बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी और तेज पछुआ हवा के कारण इसने विकराल रूप धारण कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही तरैया ,पानापुर एवं मशरक थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं घंटों मशक्कत के बाद
आग पर काबू पाया।तबतक अगलगी की इस घटना में उपेंद्र राय ,वंशी राय ,नागेंद्र राय ,जगदीश भगत ,कृष्णा मांझी सहित दर्जनों किसानों के लगभग 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसलें जलकर राख हो गयी।पीड़ित किसानों का आरोप है कि अगर बिजली विभाग द्वारा बिजली की लचर रख रखाव नही रखा गया होता तो आज दर्जनों किसानों के सामने भुखमरी की समस्या नही पैदा होती।किसानों ने सरकार से नष्ट फसल का मुआबजा की मांग की।
यह भी पढ़े
क्वीज प्रतियोगिता मे रितेश बने चैम्पियन
सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कराया आयुष्मान कार्ड के कैंप का आयोजन
श्री हनुमंत पूजनोत्सव के 32 वां वार्षिक समारोह में हनुमंत लला का खुला पट
Raghunathpur: तेज पछुवा हवा मेें बिजली की तार बने आग के कारण, गेहूं के फसल हुए राख
बाराबंकी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़,