पहले ही प्रयास में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बने अंकित, अब PM मोदी देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर जिले के नाजीरगंज गांव के रहने वाले अंकित को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे. अंकित एसएससी की परीक्षा को पास कर इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर चयनित हुए हैं. अंकित के शिक्षक रहे डॉ. मनीष कुमार शशि ने बताया कि 22 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी देशभर में कई युवाओं को रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र सोपेंगे.
जिसमें बक्सर से अंकित का नाम भी शामिल है.उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से अंकित को दो दिनों के अंदर आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा करने का निर्देश मिला हुआ था. वहीं इस कार्य में डुमररांव एसडीएम कुमार पंकज से अंकित को पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है. प्रथम प्रयास में हीं मिली सफलताडॉ.
मनीष कुमार शशि ने बतायाकि अंकित मूल रूप से कोरानसराय थाना क्षेत्र के नाजीरगंज गांव के रहने वाले हैं. वहीं अंकित के पिता सुरेंद्र सिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि मां सिमरी प्रखंड के स्कूल में सरकारी शिक्षिका है. अंकित ने प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी से मैट्रिक की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
इसके बाद सिमरी से ही इंटर और डीके कॉलेज डुमरांव से विज्ञान संकाय से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गया और पहले ही प्रयास में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले का नाम रोशन किया है.माता-पिता और शिक्षक को दी सफलता का श्रेयगुजरात के सूरत में 22 जुलाई को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त होगा.
वहीं अंकित अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने गुरु डॉ. मनीष कुमार शशि को दिया है. इधर,अंकित की सफलता से परिवार समेत आस-पड़ोस के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए अंकित प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : चोरी के 4 डीजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 01 विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध
नंद लाल सिंह महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा नेशनल वेबिनार का आयोजन
मांझी की खबरें – बरेजा उच्च विद्यालय में विकास शुल्क के नाम पर बच्चों से हो रहा है अवैध वसूली
आशा कार्यकर्ताओं का मांग जायज – विधायक मांझी
मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई
36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया
भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?
भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?
क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?