मशरक के मतदान केन्द्रों पर एएनएम और आशा की होगी तैनाती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान 25 मई को होना है। इसको देखते हुए मशरक प्रखंड में विभाग ने सभी चिकित्सक, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का अवकाश अगले आदेश तक रद कर दिया है। वहीं मशरक प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों पर एक-एक एएनएम व आशा दवा के साथ मतदान के दिन तैनात रहेंगी।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बैठक में अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश देते हुए सभी केंद्र को ससमय संचालन करने की चेतावनी दी। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, डॉ चन्द्रशेखर सिंह, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
बीडीओ पंकज कुमार ने सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ता से बूथ वार समीक्षा के बाद सभी को शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने का आदेश दिया गया। वहीं मतदान के दिन बूथ वार स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के बारे में समीक्षा की गयी हैं। बैठक में सभी एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि मतदान के सीएचसी मशरक में सभी इमरजेंसी की सेवा उपलब्ध रहेंगी वहीं चिकित्सक की टीम एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेंगी वहीं मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक दवा के साथ तैनात रहेंगी।
यह भी पढ़े
जहानाबाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
छपरा में BJP-RJD कार्यकर्ताओं की खूनी झड़प के बाद हाई अलर्ट; बैन होगा इंटरनेट, फायरिंग में एक की मौत
कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, दो की मौत, सात जख्मी
59 पुड़िया हेरोइन के साथ दो लोग गिरफ्तार:भभुआ थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने चम्पारण की जनता को किया सम्बोधित।