श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ अन्नाधिवास
गणेश जी की प्रतिमा को अन्न से ढका गया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर पेट्रोल पम्प के पीछे श्री ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर आयोजित सात दिवसीय श्रीगणेश प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को अन्नाधिवास की विधि सम्पन्न हुई.
श्रीगणेश जी की प्रतिमा को सात प्रकार के अन्न से ढका गया।यजमान प्रदीप तिवारी,अमरनाथ प्रसाद ,कौशल प्रसाद व सुरेश प्रसाद एवं शास्त्री मनोज तिवारी के द्वारा पढ़े गए मंत्रोचारण से इस विधि को सम्पन्न की गई.श्रीगणेश जी की प्रतिमा को अन्न से ढकने के पहले जल से स्नान कराया गया।
इस मौके पर यज्ञ संचालक श्री श्री 108 बालकदास महात्यागी,अयोध्या से आए सन्त कृष्णा दास, मदन मोहन तिवारी उर्फ दाढी बाबा,
देवेन्द्र तिवारी, विजय तिवारी, बलिराम सोनी, देवनारायण प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, अभिषेक गुप्ता, अंकित कुमार, गोल्डन पांडेय, मनोज चौरसिया,नगनारायन पांडेय, अजय पांडेय, सहित अयोध्या से आए सभी साधु संत मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मिशन शक्ति चर्चा में क्यों है?
भारत साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है,क्यों ?
तस्करी के तरीकों की बदलती प्रकृति और संगठित अपराध समूहों की बढ़ती भागीदारी क्या है?
18वीं UIC विश्व सुरक्षा काॅन्ग्रेस में नया क्या है?
ASI ने 1300 वर्ष पुराना बौद्ध स्तूप को ढूढ निकला है।