मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

मशरक प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक.सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया गया। इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया एवं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरुरी पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई।

पोषक क्षेत्र में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने बच्चों को नौ माह के शिशु को खीर खिलाकर इसकी शुरुआत की गयी है। इस दौरान अन्य धात्री माताओं को भी पूरक आहार के विषय में एवं सा़फ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। धात्री माताओं को उबली हुई सब्जी, दलिया एवं अन्य पूरक आहार भी दिया गया।

सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद स्तन पान के साथ पूरक आहार बहुत जरुरी होता है। छह माह से 23 माह तक के बच्चों के लिए यह अति आवश्यक है।

छह से आठ माह के बच्चों को दिन भर में दो से तीन बार एवं नौ से 11 माह के बच्चों को तीन से चार बार पूरक आहार के साथ 12 माह से दो साल तक के बच्चों को घर में पकने वाला भोजन भी देना चाहिए। इस दौरान शरीर एवं दिमाग का विकास तेजी से होना शुरू होता है। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की भी जरूरत होती है।

यह भी पढ़े

पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे

मोतीहारी : डॉ0 अब्दुल कलाम सेवा सम्मान से सम्मानित होंगे चंपारण के लाल प्रवीण भारद्वाज ।

जदयू के जिला महासचिव मनोनयन पर बधाई

*विधायक विजय मिश्र के बेटे के खिलाफ पुलिस ने पिटवाई डुगडुगी, चस्पा किया कुर्की नोटिस सामूहिक दुष्कर्म मामले में*

Leave a Reply

error: Content is protected !!