अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बैठक कर जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई. प्रखंड के धर्मपुर जाफर,अमनौर हरनरायण पंचायत में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ के उपस्थिति में दोनों पंचायतों में बैठक का आयोजन कर जन सुराज के नये कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई.
धर्मपुर जाफर पंचायत में पंचायत अध्यक्ष संजय वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार,विवेक सिंह संयोजक शैलेश तिवारी तथा उप संयोजक पृथ्वी कुमार को बनाया गया. वहीं अमनौर हरनारायण पंचायत में पंचायत अध्यक्ष जूनेद आलम, उपाध्यक्ष राजु कुमार महतो , संयोजक रमेश कुमार रिंकू तथा उप संयोजक रमेश महतो को बनाया गया. वहीं सभी को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
इस मौके पर कुलदीप महासेठ ने कहा कि जन सुराज का संगठन बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. बिहार की जनता जन सुराज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड संयोजक भानु प्रताप सिंह, तेरस महतो, देवान प्रासाद सहित अन्य जन सुराजी शामिल रहे.
यह भी पढ़े
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा