महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में वार्षिक आचार्य कार्यशाला संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में जारी वार्षिक आचार्य कार्यशाला के तृतीय एवं समापन दिवस में आचार्यों द्वारा पूरे सत्र के लिए वर्ष भर की कार्ययोजना तैयार की गई। अभिभावक संपर्क एवं गोष्ठियों की योजनाएं बनाई गई। अन्य अनेक आवश्यक बिन्दुओं पर भी सविस्तार चर्चा हुई एवं संकल्प लिए गए। विद्यालय के उपप्राचार्य मंगलदेव राय ने आगत अतिथियों का परिचय कराया।
इस अवसर पर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने आचार्य बंधु-भगिनी को विश्वास देते हुए कहा कि प्रबंधन सदैव उनके हितार्थ सजग एवं तत्पर है। उन्होंने अपेक्षा की कि आचार्यों को भी अपनी कार्यकुशलता और विद्यालय की धाक पूरे नगर में जमा देनी है। आज के समापन सत्र के अध्यक्ष एवं विद्यालय कार्यकारिणी समिति के माननीय उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंह का अध्यक्षीय उद्बोधन एवं आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने कार्यशाला का वृत्त निवेदन एवं धन्यवादज्ञापन किया। संपूर्ण कार्यशाला में मंच संचालन का दायित्व आचार्य प्रवीण चंद्र मिश्र ने निभाया। शांति मंत्र के साथ कार्यशाला संपन्न हुई। पूरी त्रिदिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित अतिथियों के सम्मान एवं आचार्यों के अल्पाहार- भोजनादि की संपूर्ण व्यवस्था अजीत ओझा के अतुल्य नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा संपादित हुई। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि विद्यालय में औपचारिक अध्ययन-अध्यापन 7 अप्रैल से प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़े
एनक्वास को लेकर राज्यस्तरीय टीम ने बनमनखी अस्पताल का किया दौरा
सिधवलिया में हनुमान आराधना कार्यक्रम में झूम उठे श्रद्धालु
अगलगी की घटनाओं में दो घर जलकर राख
अगलगी की घटनाओं में दो घर जलकर राख