बैकुंठपुर प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा 2022 प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंडाधीन सभी 150 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग पंचम एवं अष्टम वर्ग के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार से जारी है।वर्ग प्रथम से चतुर्थ एवं षष्ठ से सप्तम तक की परीक्षा 25 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी।
प्रखंड में सोमवार को वर्ग पंचम एवं अष्टम के छात्र-छात्राओं के लिए सह शैक्षिक गतिविधियों के मूल्यांकन का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत प्रथम पाली में भाषा तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी।
बीईओ आशा कुमारी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में प्रखंड के सभी विद्यालय में वर्ग पंचम में नामांकित छात्र-छात्राओं के नामांकन की अपेक्षा कम विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वही वर्ग अष्टम में भी नामांकित परीक्षार्थियों के अनुसार औसतन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।
परीक्षा के लिए विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार सभी विद्यालयों को प्रश्न व उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाई गई है। फिर भी बहुत ऐसे भी विद्यालयों में प्रश्न-पत्र कम पड़ गया जिससे प्रधानाध्यापक की परेशानी बढ़ गई। किसी तरह से बैकल्पिक प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े
वेतन निर्धारण में विलंब होने पर संबंधित अधिकारी पर गिर सकती है गाज
बीडीओ ने लाभुकों से सीधा संवाद कर बिचौलियों से बचने की दी सलाह
बड़हरिया प्रशाखा में सोमवार को बिजली कंपनी ने गुल की 30 घरों की बिजली
सिधवलिया की खबरें ः सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर निकला कलश यात्रा