रामनगर में नारी विकास समिति का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / मलहैया (मदरवा) स्थित”लाइम विला”में नारी विकास समिति का वार्षिक उत्सव संगीत व खेलकूद के साथ संपन्न हुआ। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं उसके योजना के लाभ के बारे में बताया गया। ऐसी ग्रामीण महिलाएं जो अपने पति व बेरोजगार बेटों के द्वारा शराब पीने के बाद प्रताड़ित की जाती हैं उन महिलाओं को नारी विकास समिति के तरफ़ से स्वरोजगार जैसे अचार, चटनी, मुरब्बा, पापड़ तथा जूट के द्वारा निर्मित झोला व बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे महिलाएं स्वलांबी हो कर अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। इसमें संस्था की एन आर आई डॉयरेक्टर श्रीमती रीता गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था में पीड़ित व प्रताड़ित महिलाओं को प्रशिक्षण तो दिया ही जाता है साथ में उनको बच्चों को भी पढ़ाया लिखाया जाता है इसमें हमारी संस्था निःशुल्क सहयोग करती हैं। इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में म्यूजिक दौड़, कुर्सी दौड़ तथा खेलकूद करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मिसेज सारा (स्पेन) ने प्रतिभागी महिलाओं को उपहार दिया तथा उन्हें जीवन में खुशहाल रहने के लिए प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम स्विट्जलैंड तथा जर्मनी से आए ऑफेला, कैथरीन, डेनियल, ईला, रेखा नंदा, प्रिया व राजीव गुप्ता के साथ मलहैया गांव की महिलाएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रिया ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजीव गुप्ता ने किया तथा अतिथियों स्वागत श्रीमती रीता गुप्ता ने किया।