हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया गया.
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट की टीम का कार्य सराहनीय
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के शुक्ला टोली स्तिथ हनुमान मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमे दिव्य दर्शन, सुन्दर काण्ड सरस्वर पाठ तथा महाभंडारे का आयोजन किया गया और सुबह से लेकर रात्रि तक श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा इसमें सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट की टीम के सदस्य सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक लगातार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने से लेकर महाभंडारे का महाप्रसाद वितरण का कार्य किए इसके बावजूद भी इस टीम के सदस्य थके नही और उस भंडारे से अधिक मात्रा में बचा प्रसाद को वितरण करने के लिए फिर अगले दिन सुबह 4 बजे से ही उपस्थित हो गए और उस प्रसाद को सीवान के रेलवे स्टेशन पर रहने वाले लोगों के बीच, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच, रिक्शा चालकों के बिच, शान्ति वट वृक्ष के पास काम की तलाश में आए सैकड़ों मजदूरों के बीच और भी कई अन्य जगहों पर ले जाकर हजारों लोगों को भोजन कराएं।
इतना ही नहीं हजारों लोगों के अलावा भी सीवान के गौशाला में लगभग 40–50 की संख्या में रहने वाली गायों को भी इस टीम ने भोजन कराई।
संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कु ने बताया कि काफी मात्रा में प्रसाद में पूड़ी,सब्जी,हलवा बचा हुआ था जिससे लगभग 1000 हजार से अधिक लोगो को भोजन कराया गया लोगो को प्रसाद कराने के बाद भी बहुत ज्यादा बचा हुआ था तो हम सभी उसे गोशाला में जाकर गायों के बीच खिलाए.
हम सभी का बस एक ही प्रयास है कि अन का एक दाना भी बर्बाद नहीं होने देना है चाहे परेशानी कितनी भी क्यों न हो लगातार ऐसी प्रयास से चल रहे है लोग ओर हर रोज भोजन को बर्बाद होने से बचा रहे है।
और इस प्रकार जहां एक तरफ इस महाप्रसाद को बर्बाद होने से बचाया वहीं दूसरी तरफ इस इस महाप्रसाद से हजारों लोगों के साथ गायों का भी पेट भरने का काम की जिसमे संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार, भोजन वितरण प्रमुख मयंकेश्वर जी, केशव जी, नीतीश, चंदन, सूरज गुप्ता, सूरज सोनी, सचिन, आशीष, रवि, अनुज, मुरारी, सन्नी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अनमोल कुमार–संस्थापक सह अध्यक्ष
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल
सिवान बिहार 841226
8083492129
- यह भी पढ़े…..
- समरोहउपरान्त भोजन बचे तो उसे फेंके नहीं बल्कि किसी जरूरतमंद के बीच बांटे–अनमोल कुमार.
- यूनिफॉर्म सिविल कोड की अवधारणा कैसे अस्तित्व में आई?
- दिल्ली में फिर एक बार मिला संदिग्ध बैग, बड़ी साजिश की आशंका
- अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
- संगीतकार बप्पी लहरी के निधन का क्या कारण रहा?