आजादी के अमृत महोत्सव पर पैक्स का वार्षिक आमसभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर (सारण) प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के उच्च विद्यालय परशुरामपुर के परिसर में 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव एवं पैक्स वार्षिक आम सभा का बैठक आयोजित की गई ।
पंचायत के पैक्स अध्यक्ष, मुखिया ,उपमुखिया,वार्ड सदस्य,पैक्स सदस्यों,बी सी ओ एवं ग्रामीण आदि की मौजूदगी में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को पंचायत के सभी वार्ड में झंडोत्तोलन करना है।
इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिली दिशा निर्देश पर हमलोग अपने पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक ढंग से मनाए और सारण जिले के साथ राज्य में अपने पंचायत को पहले स्थान पर लाए।इसके लिए हमलोग प्रयासरत है।
वहीं सरकार के विशेष योजनाओं पर चर्चा की गई।उक्त मौके बी सी ओ अमनौर राकेश कुमार,धर्मपुर जाफर पंचायत के मुखिया संजय साह, मुखिया उप मुखिया सतेंद्र प्रसाद,वार्ड सदस्य किरण देवी, समेत सैकड़ों पैक्स सदस्यआदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान के अमर शहीदों को नमन करती वो सुरीली सांझ देशभक्ति की बयार बहा रही थी