रघुनाथपुर में जीविका दीदियों की आमसभा मे वार्षिक योजना शामिल की गई

रघुनाथपुर में जीविका दीदियों की आमसभा मे वार्षिक योजना शामिल की गई
भविष्य जीविका महिला विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड का पूर्व आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के रघुनाथप्रर प्रखंड मुख्‍यालय   के रघुनाथपुर मोटिचक में सोमवार को जीविका अंतर्गत संचालित भविष्य जिविका महिला विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमटेड की वार्षिक आम सभा का आयोजन सीएल एफ में किया गया। जिसका उद्घाटन सीएलएफ अध्यक्ष चन्द्रवती देवी, सचिव सीमा देवी, कोषाध्यक्ष इंद्रावती देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्जलित कर प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अभिषेक कुमार की मार्गदर्शन में किया गया।इस आमसभा में वित्तिय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यो का विस्त्रित विवरण सीएल अफ की सचिव सीमा देवी द्वारा पढ़ कर सुनाया गया।

साथ ही अगले वितिय वर्ष 2024-25 में किए जाने वाले कार्य योजना एंव बजट को भी प्रस्तुत की गई।सचिव में इस दौरान कहा कि अगले वितिय वर्ष की योजना समूह के दीदियों का विकास को ध्यान में रखते हुए।बताया गया हैं।समूह की दीदी का प्रशिक्षण जीविकोपार्जन जुड़ाव, नए रोजगार का सृजन आदि की माध्यम से विकास करने की बात की गई।आमसभा की माध्यम से सभी दिदी को अपने सीएल एफ में किए जा रहे एंव आगे होने वाले कार्यो की जानकारी दी गई।

 

उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों की जीविकोपार्जन के साथ साथ उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताई की खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एंव स्वच्छता पर एफ एन एच डव्लू एम आर पी एंव सी एन आर पी द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य की देख भाल, पोषण माह , स्वच्छता एंव काम के जरिये स्वास्थ्य की ख्याल रखा जाता है।इस मोके पर प्रशिक्षण जिला एच एन मैनेजर सगीर रहमानी,टी ओ राजेश पांडेय, विजय ज्योति ए सी अशोक कुमार तिवारी, द्वारा दी गई।इस मौके पर प्रियंका देवी, रिंकी कुमारी, सरिता देवी, कंचन कुमारी राजकुमारी देवी, बुक कीपर सुभाष कुमार राम, चिरंजीवी सिंह, सौरभ कुमार, वरुण कुमार ,जी एन सोनी सहित अन्य जीविका दीदी मौजूद थी।

यह भी पढ़े

बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली

बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी

नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी

तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?

लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!