बिहार में एक और हाईवे लुटेरा गैंग शिकंजे में, सीतामढ़ी पुलिस ने दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले में हाईवे पर इन दिनों फिर लुटेरे काफी सक्रिय हो गए हैं। किसी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कुछ माह तक हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट रूक जाता है। हालांकि बाद में फिर दूसरा गैंग सक्रिय हो जाता है। लुटेरे अक्सर किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। ये खास कर महिलाओं के गले से चेन झपट कर फरार होने में माहिर होते हैं।
ऐसे ही गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी बाइक लूट भी करते थे। संदेह पर गिरफ्तारी, पूछताछ में खुलासा डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने लुटेरों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया कि रात की गश्त के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वनाथपुर रेलवे गुमटी के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को संदेह होने पर रोका गया। उस पर तीन युवक सवार थे।
पुलिस को देख अपराधियों ने बाइक को मोड़कर फरार होने का प्रयास किया। हालांकि खदेड़ कर तीनों युवकों को दबोच लिया गया। पिस्टल, गोली और बाइक जब्त तलाशी के दौरान अर्जुन कुमार नामक युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल, मुंजय कुमार के पास से एक चाकू, गोली और तीनों के पास से एक बाइक को बरामद किया।
पूछताछ में तीसरे अपराधी मिंटू कुमार के द्वारा बताया गया कि वह बाइक का इस्तेमाल करता है। बाइक चोरी की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ये तीनों अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ आस-पास के थाना क्षेत्रों में चेन छिनतई करते है। इसके आलावा बाइक छिनतई और बाइक चोरी की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 24 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन कर 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी
दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध
जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि