पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और कदम – शादी विवाह के अवसर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में गोपालगंज पुलिस द्वारा गोपालगंज वासियों को शादी-विवाह के अवसर पर सुरक्षा प्रदान की जाऐगी। ऐसा देखा गया है कि लोग शादी विवाह के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जिन किसी के घर में शादी-विवाह है
उन्हें अगर सुरक्षा की जरूरत महसुस होती है तो वे नजदीकी थाना से संपर्क कर आमंत्रण पत्र दें (आमंत्रण पत्र की प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी भेजवा सकते हैं)। सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि उक्त तिथि को पुलिस की गस्ती गाड़ी
विवाह स्थल पर जाएगी और सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण इलाकों में खासकर विशेष नजर रहेगी। चौकिदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया है।
उदेश्य:-
शादी-विवाह के अवसर पर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक कारवाई करना।
1. 2. पुलिस की उपस्थिति से शादी विवाह में होने वाले शराब के प्रयोग में कमी आएगी।
3. शादी विवाह के अवसर पर होने वाले हर्ष फायरिंग के मामले में कमी आएगी।
4. शादी विवाह के अवसर पर कुछ मनचलों युवकों द्वारा महिला / लडकियों से छेड़खानी इत्यादि पर रोक लगेगी।
5. आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास जगाना ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज पुलिस अब शादियों में पहुंचेगी आप के घर
नीतीश कुमार के बयान पर विदेशी एक्ट्रेस की टिप्पणी, बोलीं- बिहार में महिला सीएम बनें
ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर