रांची में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या.
नर्सिंग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखण्ड के रांची में पिछले हफ्ते ही मॉब लिचिंग की घटना में सचिन नाम के शख्स की मौत का मामला सामने आया था। इसको लेकर विधानसभा तक में जमकर हंगामा देखने को मिला। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रांची के ही अनगड़ा थाना इलाके में एक युवक भीड़ का शिकार बन गया है। ग्रामीणों ने बाइक का टायर चोरी करने का आरोप लगाते हुए युवक को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई।
रांची के अनगड़ा स्थित सिरका गांव में शनिवार मध्य रात्रि में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने युवक पर मोटरसाइकिल का टायर चोरी का आरोप लगाकर उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मुबारक खान के रूप में हुई है। दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों के मुताबिक, मृतक मुबारक खान के गले, हाथ और पैर में चोट के निशान है। उनका आरोप है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले गई। बताया गया है कि मृतक युवक बाइक का टायर और बैटरी चोरी कर अपने दो साथियों के साथ भाग रहा था। इसी बीच अचानक उनकी बाइक फिसल गई और आरोपी युवक नीचे गिर गए। इसी बीच पीछा कर रही भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
मृतक युवक पेशे से ड्राइवर था और ब्रेड सप्लाई करने की गाड़ी चलाता था। दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई तवारक खान ने 18 लोगों के खिलाफ मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। घटना से आक्रोशित सेंसर, महेशपुर और चिलदाग के लोगों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
8 मार्च को कोतवाली थाना इलाके में भी हुई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी 8 मार्च को भीड़ ने चोरी के आरोप में सचिन नाम के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नर्सिंग की छात्राओं के ‘सब्र’ का इम्तिहान लेने के लिए उनसे छेड़छाड़ और यौन शोषण करने के आरोप में झारखंड के एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एनजीओ की ओर से राज्य के खूंटी जिले में चलाए जाने वाले नर्सिंग इंस्टिट्यूट की कई स्टूडेंट्स ने निदेशक पर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था।
पीड़िताओं के मुताबिक, इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर बबलू उर्फ परवेज आलम छात्राओं के सब्र का इम्तिहान लेने को उन्हें पकड़ कर अपने हाथ उनके कपड़ों में डालता था।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, आरोपी परवेज आलम पिछले काफी समय से नर्सिंग छात्राओं को अपना शिकार बनाता रहा है।
परवेज आलम की करतूतों का खुलासा उस समय हुआ जब कुछ छात्राओं ने अपनी पीड़ा एक समाजिक कार्यकर्ता से शेयर की। छात्राओं की मौखिक शिकायत के आधार पर सोशल ऐक्टिविस्ट लक्ष्मी बखला ने इस संबंध में राज्यपाल को चिट्ठी लिखी।
इसके बाद ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के अधीन जांच शुरू की गई और स्थानीय महिला थाने की एक टीम को भी इंस्टिट्यूट भेजा गया।
जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को भेज दी है और एनजीओ के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।