चंदा मांगने जा रहे युवकों पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, आधा दर्जन घायल
*हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुल पर दिया धरना
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने यज्ञ की तैयारी को लेकर सहयोग राशि वसूलने और 20 मार्च को निकलने वाली कलश यात्रा का प्रचार करने जा रहे युवकों पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा की सहयोगी राशि मांगने बाईकों से जा रहे युवकों पर असामाजिक तत्वों ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
युवकों का दोष इतना था कि युवकों ने अपनी बाईक पर इस गांव होकर गुजर रहे थे। अचानक हुए इस खतरनाक हमले में उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि यज्ञ समिति आधा दर्जन सदस्य घायल हो गये। इसकी खबर गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के लोगों लगी,वे बदरजीमी पुल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए बड़हरिया-मीरगंज मेन रोड जाम कर दिया और हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना कि खबर मिलते ही गोपालगंज एसडीएम आनंदमोहन गुप्ता, एसडीपीओ प्रांजल कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रुपेश कुमार वर्मा, उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर आदि ने बदरजीमी पुल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को हमलावरों को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया। तब जाकर गुस्साए लोगों ने जाम हटाया।बताया जाता है कि गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 21 मार्च को होने वाले श्री हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ की 20 मार्च की कलशयात्रा का प्रचार करने और सहयोग राशि वसूलने के लिए बदरजीमी के युवक अपनी बाईकों से बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली से गुजर रहे थे,तभी युवकों पर असामाजिक तत्वों ने पहले पथराव करते हुए धारदार हथियार और लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन युवक घायल हो गये।
इस हमले में नीतीश कुमार चौहान(18) का सिर फट गया और गंभीर हालत उसे सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सभी घायलों को इलाज के लिए हथुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने नीतीश कुमार चौहान सहित अन्य की नाजुक स्थिति को देखते हुए गोपालगंज सदार अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इस मौके पर बड़हरिया, उचकागांव, मीरगंज सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
ग्रामीणों के अनुसार घायलों में नीतीश चौहान के साथ ही बदरजीमी गांव के बुलेट बैठा, दीपू बैठा, कृष्णा सिंह,दीपू बैठा, पवन साहनी, अखिलेश बैठा आदि शामिल हैं। इधर पुलिस ने अपने आश्वासन के मुताबिक असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए ताबातोड़ छापेमारी शुरू कर दी गयी। इस दौरान पुलिस तीन असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी कर ली। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी भी गिरफ्तारी चल रही है।
यह भी पढ़े
परिसीमन 2026 में नहीं, 2031 कराया जाए – दक्षिण राज्य
सिसवन की खबरें : एसपी ने चैनपुर थाना का किया निरीक्षण
अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह
अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह