सीवान के हथौड़ा गाँव में महाबीरी अखाड़े पर असामाजिक तत्वों ने किया पत्थराव, आधा दर्जन घायल

सीवान के हथौड़ा गाँव में महाबीरी अखाड़े पर असामाजिक तत्वों ने किया पत्थराव, आधा दर्जन घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात, शांतिपूर्ण हुआ संपन्‍न

श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हथौड़ा में बुधवार को महाबीरी अखाड़े में हथौड़ा गाँव के एक धार्मिक स्‍थल के पास जुलुस पार करते समय वहाँ कुछ मकान के छत से असामाजिक तत्‍वों द्वारा ईंट पत्थर फेंका गया जिसमें कुछ लोग घायल हो गये ।

घटना की सूचना मिलत ही मौके पर मौजूद  सदर एसडीओ बाबुराम बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, एडीएसओ कौशर जमाल सहित स्थानीय थानाध्यक्ष राम बालक यादव तथा अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मामले को गंभीरता से लेते हुए  माहौल को शांत कराया और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकला।

 

घटना के बारे में हथौड़ा के मुखिया विजय चौधरी ने बताया कि हथौड़ा में एक पक्ष के धार्मिक स्‍थल के पास जैसे ही महाबीरी अखाड़ा पहुंचा वहाँ पर एक पक्ष के कुछ सरारती तत्व के लोगों ने ईंट पत्थर मकान के छत से चलाने लगे ईट पत्थर चलने से जुलुस में गये आधा दर्जन लोगों का सीर फट गया वहीं एक व्यक्ति के चेहरा पर गंभीर चोट है ।

मुखिया श्री चौधरी ने बताया कि सभी घायलों की ईलाज कराया जा रहा है बताया जाता है कि महाबीरी अखाड़ा हथौड़ा गाँव के सिरकटही टोला से निकल कर हथौड़ा के एक पक्ष के धार्मिक स्‍थल से होते हुए मुख्य सड़क पर जाता है हथौड़ा गाँव का रास्ता जिस रास्ते से जुलुस जाता है वह बहुत संक्रीण रास्ता है साथ ही जुलुस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं ।

वहाँ मस्जिद के पास प्रतिवर्ष जिले सहित स्थानीय पदाधिकारियों के बड़ी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहती है वहीं हथौड़ा मौजे तथा हथौड़ा बड़का टोला से जुलुस निकल कर टेढ़ीघाट मशान माई के पास जाता है उस महाबीरी अखाड़ा के अतिरिक्त टेढ़ीघाट में मड़कन, सलोनेपुर तथा टेढ़ीघाट गाँव से भी महाबीरी अखाड़े जाते हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं

यह  भी पढ़े

प्राइवेट बिजली मिस्त्री काम करते हुआ गम्भीर रूप से घायल, पटना रेफर

हलवाई की तोंद का रहस्य है की वह दुनिया का सबसे सुखी व आनंदित जीव है,कैसे?

पद छोड़ देता लेकिन मुझे हटाने की कोशिश हुई–विजय सिन्हा

नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा में पाया विश्वासमत, पक्ष में मिला 160 वोट

मेरे खिलाफ खूब बोलो, तभी आगे बढ़ोगे–नीतीश कुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!