श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने बाइक घेरकर दिया गोली मारने का धमकी
श्रीनारद मीडिया, सीवान,बिहार:
सीवाान जिले के ओ पी सराय थानान्तर्गत सहलौर मोड़ पर श्रीनारद मीडिया के पत्रकार के मोटरसाइकिल को घेर कर मारने का प्रयास शुक्रवार को एक स्थानीय छुटभैया द्वारा अपने गुर्गों के साथ किया गया।
घटना के संबंध में पता चला कि श्रीनारद मीडिया के पत्रकार राकेश कुमार सिंह शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब जिला मुख्यालय से घर लौट रहे थे।तभी सहलौर मोड़ पर सहलौर गांव का निवासी नूर आलम वल्द यासीन मियां उर्फ पोला मियां तथा आजाद हुसैन वल्द यासीन मियां उर्फ पोला मियां ने अपने गुर्गों के साथ मिल कर मोटरसाइकिल को घेर लिया तथा कहने लगे कि बड़का पत्रकार बनता है ? सारी पत्रकारिता घुसेड़ देंगे। हाथ-पैर तोड़ देंगे।मुखिया का चुनाव नहीं रहता तो आज ही गोली मार देते।चुनाव बीतते ही तुमको गोली मार देंगे।पत्रकार द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो हल्ला गुल्ला सुन कर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और पत्रकार श्री सिंह की सूचना पर गश्ती दल भी पहुंच गयी।तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि गश्ती दल के सामने भी नूर आलम नामक व्यक्ति उदंडता दिखाते हुए अनाप-शनाप बक रहा था।तब गश्ती दल ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया।
पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नूर आलम 21 जुलाई को भी अपने गुर्गों के साथ मोटरसाइकिल घेरने का प्रयास किया परंतु वे रूके नहीं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नूर आलम अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों को विभिन्न मामलों में निर्दोष लोगों फंसाता रहा है।लोगों में इसके प्रति काफी गुस्सा भी है।
इस घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।एनयूजेआई के कोषाध्यक्ष सह श्रीनारद मीडिया के प्रधान संपादक राकेश कुमार तिवारी ने जब इस संबंध में स्थानीय थाना को सूचना दी।इसकी सूचना उच्च पदाधिकारियों को भी दी गयी।उन्होंने किसी भी प्रकार की दिक्कत पर तुरंत सूचना देने की बात कही।
वहीं श्री तिवारी ने कहा कि पत्रकार यूनियन इस घटना को लेकर आगे की रणनीति तैयार करेगा।चूकि पत्रकार यूनियन के महासचिव अस्वस्थ्य होने के कारण चिकित्सकों की सलाह पर बेडरेस्ट में हैं।इसलिए त्वरित एक्शन अभी नहीं लिया जा सका है।बहरहाल जो भी हो पत्रकारों के साथ हो रही बारंबार ऐसी घटना चिंतनीय है। इस संबंध में सारण डीआईजी मनु महाराजगंज को लिखित सूचना देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई गईा
यह भी पढ़े
बिजली के करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत,गांव मे मचा कोहराम
बीजेपी नेता ने संतों, पुजारियों और गुरुजनों को किया सम्मानित
बसंतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन