असमाजिक तत्वों ने बंद पड़ी एक आइसक्रीम फैक्ट्री में लगाई आग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांव में बंद पड़ी एक आइस्क्रिक फैक्ट्री में बीते रात्री कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया।आग लगने से झोपड़ीनुमा फैक्ट्री धु धु कर जलने लगा।आग की लफक देख आस पास के लोगो ने हो हल्ला किया।
लोगो की आवाज को सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुँच आग पर काबू की कोशिश किया लेकिन सफल नही हो पाए।झोपड़ी नुमा फैक्ट्री जलकर पूर्ण रूप से राख हो गई।घटना को सुन अमनौर पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।अमनौर हरनारायण पीड़ित फैक्ट्री मालिक महेश पूरी ने बताया कि मैं अपने भाई के पास सोया हुआ था।
लोगो की सूचना पर वहां पहुँचा तो देखा झोपड़ी धु धु कर जल रहा है।इन्होंने बताया कि आग लगने से उपस्कर मसीन वर्तन समेत लाखो की समाप्ति जलने की बात कही।
यह भी पढ़े
बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस
नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद
ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट
बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार
उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!
दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके
बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत