बिहार के अनुभव राज को जयपुर में मिला भारत गौरव सम्मान 2024
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
राष्ट्रीय समाचार पत्र दिव्यांग जगत द्वारा जयपुर में आयोजित भारत गौरव सम्मान – 2024 में मुजफ्फरपुर बिहार के अनुभव राज को भारत गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री शशि शर्मा , विशिष्ठ अतिथि श्री प्रमोद जैन चोरड़िया और श्री प्रधान कुमावत द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस पत्रिका के संपादक उत्तम चन्द जैन ने बताया कि इस सम्मान हेतु पूरे देश से प्रतिभाओं का चुनाव चयन समिति द्वारा किया गया जिसमें बिहार से एकमात्र अनुभव राज को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु सम्मानित किया जा रहा है। विदित हो कि अनुभव राज सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित हैं किंतु उनमें गज़ब का हौसला है।
उनकी एक किताब ‘चिड़ियों का स्कूल’ 2022 में आई थी और उनकी एक कविता ‘मां’ एनसीईआरटी की कक्षा दो की हिंदी की पाठयपुस्तक सारंगी में भी शामिल है। अनुभव को एक दिन का राज्य निशक्तता आयुक्त बनने का भी गौरव प्राप्त है।
अनुभव डी एल एड की पढ़ाई के बाद वर्तमान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर से हिंदी में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। वह कई सम्मानों से सम्मानित हैं। उन्हें कविताएं लिखने , भ्रमण करने और लोगों से मिलने जुलने का बहुत शौक है।
यह भी पढ़े
सर्प दंश से एक वर्षीय बालिका की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
असुरों के नाश व शक्ति प्राप्त करने के लिए करते हैं मां दुर्गा की आराधना : युवराज
सिवान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा 5 गिरफ्तार
10 लाख फिरौती की रकम लेकर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस, घर वाले समझ बैठे किडनैपर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पोस्ट कर, ली थी हत्या की जिम्मेदारी
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार