माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया को  पुलिस ने जमशेदपुर में मार गिराया

 

माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया को  पुलिस ने जमशेदपुर में मार गिराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों की शार्प शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी पर थी गंदी नजर,अनुज को चाहते थे मारना

श्रीनारद मीडिया,  यूपी डेस्‍क:

यूपी के म‌ऊ में जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह रहे माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में झारखंड के जमशेदपुर में अनुज कन्नौजिया को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान लगभग 20 राउंड गोलियां चली।अनुज कन्नौजिया पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था।अनुज कन्नौजिया का जिले में एक समय इतना आतंक था कि इसके खौफ से लोग दुकान के बोर्ड से अपना नंबर मिटवा देते थे।अनुज कनौजिया के खिलाफ हत्या,लूट,रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

 

अब शार्प शूटर अनुज कनौजिया से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।अनुज कनौजिया की तलाश केवल पुलिस को ही नहीं थी बल्कि मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी अनुज कनौजिया को मारना चाहते थे।अनुज कनौजिया की पत्नी रीना बेहद खूबसूरत है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी के कुछ गुर्गों की नजर अनुज की पत्नी रीना पर थी।अनुज कन्नौजिया 2019 से फरार चल रहा था।पिछले साल मुख्तार की मौत के बाद यूपी एसटीएफ ने अनुज कनौजिया की तलाश तेज कर दी थी। ऐसे में पुलिस के डर से अनुज जमशेदपुर भाग गया था।

 

पुलिस के मुताबिक पुलिस से बचने के लिए अनुज कन्नौजिया मोबाइल फोन का भी कम ही इस्तेमाल करता था।उसकी पत्नी रीना भी पति को बचाने में काफी एहतियात बरतती थी। मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर रीना पर थी और वह अनुज को रास्ते से हटाने की कोशिश में थे,जिससे वो रीना को हासिल कर सकें।इससे पहले कि मुख्तार के गुर्गे अनुज को मार गिराते कि यूपी एसटीएफ ने अनुज को मुठभेड़ में मार गिराया।

 

सूत्रों के मुताबिक रीना सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं है बल्कि दिमाग से भी काफी तेज है।रीना अनुज कन्नौजिया के क्राइम में मदद करती थी।फरारी के दौरान अनुज को मोबाइल फोन, सिम और दूसरे सामान रीना पहुंचाती थी।सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बहुत कोशिश की कि वो रीना के जरिए अनुज तक पहुंच जाए लेकिन रीना इतनी होशियार है कि पुलिस को अपने पति अनुज कन्नौजिया की भनक तक नहीं होने दी।

 

शार्प शूटर अनुज कनौजिया यूपी के मऊ जिले का रहने वाला था। अनुज कन्नौजिया ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम था। अनुज कनौजिया पर बीते गुरुवार को इनाम की राशि ढाई गुना बढ़ाई थी।इससे पहले यह इनाम की राशि एक लाख रुपये थी।अनुज कन्नौजिया पर 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे थे।अनुज कनौजिया यूपी से फरार होकर झारखंड के जमशेदपुर में छुपकर रह रहा था।अनुज कनौजिया माफिया मुख्तार अंसारी का भरोसमंद था और उसके सहारे हत्या,लूट और अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया है।अनुज कन्नौजिया ने कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैलाया हुए था।

 

अनुज कनौजिया का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। अनुज कन्नौजिया पर मऊ के अलावा गाजीपुर में भी कई मामले दर्ज थे।कोतवाली थाने में सबसे ज्यादा छह मुकदमे दर्ज,रानीपुर में 5, दक्षिण टोला थाने में 2 और चिरैयाकोट कोतवाली में 3 मामले दर्ज थे। 3 मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज थे। इसके अलावा अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। अनुज कन्नौजिया लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था,इसीलिए उसके खिलाफ इनाम की राशि को एक लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख की गई।अनुज कन्नौजिया 5 सालों से फरार चल रहा था,इसको पकड़ने के लिए पुलिस काफी पसीना बहा चुकी थी।अनुज कनौजिया की गैंगस्टर पत्नी रीना भी मऊ जेल में बंद है।शादी के बाद रीना पति अनुज कन्नौजिया के अवैध धंधों को संभालती थी। 2023 में रंगदारी के मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड की राजधानी रांची से किया था।रीना के दो बच्चे भी हैं।

अनुज कन्नौजिया कद में जितना ही छोटा था जरायम की दुनिया में खौफ उतना ही बड़ा था।असलहों के शौकीन अनुज कन्नौजिया की सबसे खास बात यह थी कि वो दोनों हाथ में पिस्टल लेकर एक साथ फायर करता था।इसी खूबी से अनुज कन्नौजिया मुख्तार अंसारी गैंग का जल्द एक्टिव सदस्य बन गया था। माफिया मुख्तार अंसारी के अच्छे दिनों में अनुज कन्नौजिया की ठाठ भी मुख्तार से कम नहीं थी।मुख्तार के भरोसेमंद शार्प शूटर अनुज   का मुख्य काम हथियारों की खरीद फरोख्त,शूटरों की भर्ती,ठेके पर हत्याओं की साजिश रचना आदि था।

यह भी पढ़े

महावीरी विजयहाता में सत्र 2025-26 की त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला एवं वर्ष प्रतिपदा उत्सव संपन्न

धूम धाम से मनाया गया श्री श्रीठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 137 वाँ जन्म महोत्सव

सिधवलिया की छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया बेहतर प्रदर्शन, प्राप्‍त किए अच्‍छे अंक

बगौरा के अगस्त दूब ने लहराया परचम।

Leave a Reply

error: Content is protected !!