गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार बीडीसी क्षेत्र 23 से अनुराधा सिंह ने किया नामांकन
भाजपा नेता मनीष सिंह की पत्नी है अनुराधा सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के सतवार पंचायत के पंचायत समिति संख्या 23 से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनीष सिंह की पत्नी अनुराधा सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । अनुराधा सिंह ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गोरेयाकोठी के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल कियाǃ नामांकन से पूर्व सैकड़ों समर्थकों के साथ सतवार
पंचायत के पचमकडिया‚ संग्रामपुर‚ कतालपुर‚ साईटोला आदि गांवों में होते हुए कतालपुर हनुमान मंदिर‚ हेयातपुर गांव स्थित जंगली बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गोरेयाकोठी के लिए निकलेǃ गोरेयाकोठी पहुंच कर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कियाǃ नामांकन कर के बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहना और गगनभेदी जयकारा लगाकर स्वागत किया ।
बताते चले कि अनुराधा देवी पति मनीष सिंह महम्मदपुर पंचायत के कला डुमरा गांव के रहने वाले हैǃ उनके पंचायत के बीडीसी सीट सुरक्षित होने के कारण सतवार पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 23 से अपना नामांकन कर भाग्य अजमा रहे हैंǃ
गौरतलब हो कि मनीष सिंह कोरोना काल में सतवार पंचायत में लोगों को हर तरह से सहायता प्रदान कियाǃ जिस कारण वहां के हर तरह के लोगों में अपना पहचान बना जनता के चहेते बन गये हैंǃ
यह भी पढ़े
मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध
सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
फिर बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया