अनुराग इलेवन दिल्ली ने फरहान एकेडमी सीवान को चार विकेट से हराया
* दिल्ली के खेलाड़ी अरविंद भाटी को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवाान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान में सोमवार बाबा साहब गांधी मजहरुलहक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में क्वार्टर फाइल मैच फरहान एकेडमी, सीवान और अनुराग इलेवन, दिल्ली के बीच खेला गया। इस मौके पर फरहान एकेडमी, सीवान के कप्तान फरहान अहमद ने टॉस जीता और सीवान की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 161 रन ही बना पायी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुराग इलेवन दिल्ली की टीम ने छह विकेट पर 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह दिल्ली की टीम ने फरहान एकेडमी, सीवान को चार विकेट हरा दिया।
इस प्रकार दिल्ली ने सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। आयोजन समिति के सदस्य इश्तेयाक अहमद ने अनुराग इलेवन, दिल्ली के खेलाड़ी अरविंद भाटी को बेहतर खेल प्रदर्शन को लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
आयोजक इश्तेयाक खान ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनुराग इलेवन दिल्ली के खेलाड़ी अरविंद भाटी को दिया।
विदित हो कि दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को कैफ एकेडमी, सीवान और दानिश क्रिकेट एकेडमी, बड़हरिया के बीच खेला जाएगा।
मैच का उद्घाटन मशहूर चिकित्सक डॉ नूरुल हक, पत्रकार आनंद मिश्र, नेयाज अहमद, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तेयाक अहमद खान, टी अहमद आदि ने खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ नूरुल हक ने टूर्नामेंट के अध्यक्ष जकरिया खान की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि श्री खान हर वर्ष क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन कर हमारा स्वस्थ मनोरंजन करते हैं।
उन्होंने कहा कि खेल दिलों को जोड़ता है और इससे आपसी एकता बढ़ती है। अंपायर की भूमिका स्टेट अंपायर राजेश यादव व अखलाख माही ने निभायी।
वहीं स्कोरर का दायित्व टी अहमद ने निभाया। जबकि उद्घोषक का दायित्व इश्तेयाक खान,नेयाज अहमद, मो युनूस और मो मुन्ना आदि ने निभाया।
मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, सरफराज अहमद, हरेंद्र सिंह,शंभू मांझी, पी रहमान, शहादत खान,मो चांद,संजय खान, मेराजुल खान,संतोष कुमार अन्य गणमान्य मंचासीन थे।
यह भी पढ़े
एकमा में प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला सह विज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई आयोजित
भिखारी ठाकुर के 135वें जयंती समारोह में भोजपुरिया प्रदेश बनाने की उठी मांग
मध्य व उच्च विद्यालयों का होंगा मूल्यांकन
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर मशरक में पुतला दहन कर जताया विरोध