हृदय का कोई भी ऑपरेशन अब मुफ्त में कराया जाएगा: डॉ रामेश्वर कुमार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
श्री साईं हॉस्पिटल सीवान के संस्थापक एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर ने बताया कि अब गोपालगंज सीवान के किसी भी मरीज को हॉट का ऑपरेशन मुफ्त में कराया जाएगा। यह कार्य डॉ रामेश्वर एवं सत्य श्री साईं संस्थान की स्थानीय संयोजक द्वारा किया जा जाएगा। सत्य श्री साई अस्पताल किसी भी मरीज का ह्रदय का ऑपरेशन मुफ्त में कराता है, जो बैंगलोर एवं अहमदाबाद में अवस्थित है। श्री साईं हॉस्पिटल सीवान के संस्थापक डॉ रामेश्वर के सहयोग से अब सीवान से ही आप अपना नंबर लगाकर सीधे अहमदाबाद या बेंगलुरु सत्य श्री साईं हॉस्पिटल में जाकर अपना ऑपरेशन मुफ्त में करा सकते हैं।
इसी कड़ी में आज कार्डियक सर्जरी के उपरांत डिस्चार्ज किए गए मरीजो, को अनुकूल जीवनशैली , भोजन की आदतों आदि का अभ्यास करके नियमित रूप से निर्धारित दवाएं लेने में सक्षम बनाना है जो अपने भूमिकाओं और जिम्मेदारियों फिर से शुरू करने में सक्षम हो तथा स्थानीय स्तर पर एक सक्षम चिकित्सा सहायता प्राणी का विकसित करना है। उक्त बातें श्री सत्य साईं सेवा संगठन के राज्य मेडिकल समन्वयक डॉक्टर जय नारायण दुबे ने स्थानीय श्री साईं हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी, गौशाला रोड सीवान में सत्य साईं पुनर्वास किलनिक सह चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में कहीं।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामेश्वर कुमार ,डॉ जय नारायण दुबे एवं लायन क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद पाठक ने संयुक्त रूप से की। डॉ. रामेश्वर कुमार ने कहां की श्री साईं हॉस्पिटल प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक निशुल्क रूप से हृदय शल्य चिकित्सा कराए हुए मरीजों का देखभाल करेगा तथा इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को शल्यक्रिया हेतु संगठन के सहयोग से साईं हॉस्पिटल भेजने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल पूरी मानवता जाति की सेवा कार्यों के लिए संकल्पित है।
लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद पाठक ने कहा कि हृदय शल्य कार्य हेतु जाने वाले लाचार व्यक्तियों को हमारी संस्था आर्थिक मदद प्रदान करेगी। उन्होंने संगठन तथा अस्पताल द्वारा किए जा रहे हैं माननीय कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा हर तरह के सहयोग देने की भी बात कही। जिले में68 मरीजों का शल्य चिकित्सा किया गया है।
कैंप में 12 ह्रदय शल्य चिकित्सा करा चुके मरीजों की जांच किया गया। कार्यक्रम में लायन रूपेश कुमार, लायन दास जी ,लायन अशरफ अली, डॉक्टर सबीना जावेद , डॉक्टर अरिंदम मुखर्जी, शिवराज सिंह लोकेश सिंह, श्री संजय कुमार दुबे।दर्जनों मरीजों सहित जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश कुंवर । समिति संयोजक श्री सुभाष चंद्र पांडे, अनेक लोगों ने भाग लिया।
- यह भी पढ़े……
- अधेड़ ने 6 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,क्यों?
- पंचदेवरी में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी से लूटे तीन लाख
- पंचायत प्रतिनिधियों को बापू सभागार पटना मे सम्मनित करेंगे मुख्यमंत्री : संजय सिंह
- सहरसा डीएम ने समीक्षात्मक बैठक कर दिये आवश्यक सुधार के निर्देश