बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में शांति और सौहार्द की अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में बुधवार को लोक आस्था के महापर्व छठ त्योहार को लेकर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने कहा कि दीपावली का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया और लोक आस्था का महापर्व छठ का त्योहार आ रहा है।उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों आदि से आग्रह करते हुए कहा कि उम्मीद है कि महापर्व छठ में सभी लोग खुशी-खुशी अपने त्योहारों को मनाएंगे, सभी छठ घाटों पर निगरानी की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि जगह- जगह पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी और उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी। उन्माद फैलाने और उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
वही शांति समिति की बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि हम सभी लोग सालोंभर मिलजुल कर रहते हैं और जब त्योहार आता है तो थोड़ी देर के लिए कुछ लोगों द्वारा खुशी के त्योहारों गम में बदल दिया जाता है,जो ठीक नहीं है।
इस मौके पर उपस्थित एसआई अमित वर्मा, एसआई रामविलास शर्मा, एएसआई राजकुमार मिश्र, राजकुमार कश्यप, मोहनलाल पासवान, भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, मुखिया प्रतिनिधि हरजीत मांझी,राजद प्रखंड अध्यक्ष बबन राम, पूर्व बीडीसी ,सदस्य प्रेमप्रकाश सोनी,सरपंच संघ अध्यक्ष झगरू यादव,मुखिया फसीहुजमा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
निबंधन कार्यालय में मॉडल डीड के खिलाफ कातिबों ने किया प्रदर्शन
विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय के निधन पर शोकसभा आयोजित
मशरक में 9 साल के बच्चे के साथ युवक ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
वैश्विक मंदी का नहीं दिखा असर,जनता ने जमकर की खरीदारी
कुमार बिहारी पाण्डेय जी के लिए कर्म हीं पूजा है-पुष्पेंद्र कुमार पाठक