शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण बकरीद मनाने की अपील

शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण बकरीद मनाने की अपील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना परिसर में बकरीद को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय और एसडीओ (सदर) बाबूराम बैठा की देखरेख और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में रविवार की शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। शांति समिति की बैठक में एसडीओ बाबूराम बैठा ने कहा कि कोरोना काल में स्वयं का परिचय देना है। उन्होंने त्याग और समर्पण के पर्व बकरीद घर पर मनाने का आग्रह करते हुए सामूहिक स्तर पर बकरीद नहीं मनाने की बात कहीं। एसडीओ श्री बैठा ने कहा कि दूसरी लहर के बाद तीसरे लहर की आशंका बनी हुई है। वह बहुत ही भयावह स्थिति हो सकती है। वहीं एसडपीओ जीतेंद्र पांडेय  ने कहा कि हमें अभी भी पहले की तरह सामाजिक दूरी का पालन करनी है। ऐसे सभी लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान रखने की

 

आवश्यकता है। साथ ही, कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग जरुरी है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जिंदगी सबसे अनमोल है, इस जीवन को बचाने के लिए हमें कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की जरूरत है। ऐसे में सभी सामाजिक दूरी का पालन करें और स्वच्छता पर ध्यान दें ।शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी,गणमान्य और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह, कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान, अरमान खान,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, उपमुखिया सेराज अहमद सोनू, पूर्व मुखिया सफीक अहमद, औरंगजेब खान, उपमुखिया रफी अहमद एकरामुल अहमद,सरपंच पति नूर आलम, दाऊद खान,ओसिहर कुशवाहा, रमेश कुमार वर्मा, छोटेलाल प्रसाद,अवधेश प्रसाद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।.

यह भी पढ़े

जल्द आएगी तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले, और 518 मौत.

समाजसेवी शंभू बाबू के निधन पर सांसद ने किया शोक संवेदना व्यक्त  

महंगाई के खिलाफ़ राजद कार्यकर्ताओं ने सिधवलिया बाजार में विशाल जन प्रदर्शन किया

विश्वविद्यालयों, कालेजों में एक अक्टूबर से शुरू होगा नया सत्र.

Leave a Reply

error: Content is protected !!