आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की गयी अपील

आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ बकरीद त्योहार मनाने की गयी अपील
*शांति भंग करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


आगामी त्योहार बकरीद को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु गुरुवार को अंचलाधिकारी मो सरफराज अहमद और थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने बकरीद को आपसी सौहार्द और प्रेम पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों या किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें । किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।

सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही, सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों और किसी भी प्रकार की भड़काऊ या गलत या अशोभनीय पोस्ट या शेयर न करें। लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। त्योहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु सख्त हिदायत दी गयी ।

वहीं सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि बकरीद 17 जून, 18 जून और 19 जून को मनायी जाएगी। जिसको लेकर  चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वही तीन दिन तक चलने वाले पर्व पर क्षेत्र में विशेष नजर रखी जायेगी। नमाज के दिन ईदगाहों पर मजिस्ट्रट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुखिया डॉ अमीरुल हक, कामरेड कमालुद्दीन अहमद, पूर्व मुखिया सुनील चन्द्रवंशी, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, शब्बीर अहमद खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष झगरू महतो,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली,मुन्ना खान, सूफी शमशाद आलम, शौकत अली, प्रेमप्रकाश सोनी, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सोनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर सखी वार्ता का किया गया आयोजन:

भेल्दी में करंट लगने से महिला की हुई मौत

मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, सीवान में दिनदहाड़े छात्र की हत्या

नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!