शांति समिति बैठक में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला के
सामुदायिक भवन में एसडीएम सदर रामबाबू बैठा और एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद की मौजूदगी और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के मद्देनजर शांति समिति की बैठक गई ।
जिसमें एसडीएम रामबाबू बैठा ने मां दुर्गा की प्रतिमा को आठ अक्तूबर को विसर्जित करने की अपील की,जिसे बैठक में मौजूद लाइसेंसधारियों और पूजा समिति के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस बार चुस्त-दुरुस्त और मुस्तैद है। हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमें सह अस्तित्व की अवधारणा के साथ रहना है,ताकि सामाजिक ताना-बाना बिगड़े नहीं। एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव है,इसलिए इसका भी ख्याल रखना है कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान बुजुर्ग नौजवानों का पूरा ख्याल रखें और युवकों पर कंट्रोल रखें।
वहीं सीओ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पूजा पंडाल में सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखा जाय। बिजली का कोई तार नंगा नहीं रहे। जबकि पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद ने पुरानी बड़हरिया और थाना चौक के बीच के बदहाल सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की। जिस पर प्रशासन ने सड़क की मरम्मती का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन ने नमाज के बाद या पहले ही विर्सजन जुलूस निकालने की बात कही। जिस पूजा समिति के लोगों ने सहमति भरी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल कुमार गिरि, अनुरंजन मिश्र, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र गिरि, धर्मनाथ सिंह,प्रेमप्रकाश सोनी,राजकिशोर प्रसाद, राजू साह,शंकर सोनी,रामनारायण चौरसिया,अजय कुमार,रुस्तम खान, रामेश्वर महतो, श्रीराम चौधरी,सुदामा सोनी, छोटेलाल महतो, साधु साह, केसर श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति, शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने अनुरोध किया कि शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
यह भी पढ़े
मंदिर में देवी की मुर्तियां आपस में करती हैं बात
अपराधियों ने कैशियर को चाकू मार किया जख्मी
भारतवर्ष के कण-कण में लोक निहित है- आरिफ मोहम्मद खान
लोकमंथन 2024 में हम सभी एक बार फिर मिलेंगे !