बच्चों व अभिभावकों को सजग होकर योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान

बच्चों व अभिभावकों को सजग होकर योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस तेतहली के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। एचएम दिलनवाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेयाज अहमद और विकास उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला गव्य विकास पदाधिकारी शशिशेखर, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,बीपीआरओ सूरज कुमार, मुखियापति हरजीत मांझी,उपमुखिया एसएम फजले बारी, एचएम दिलनवाज अहमद आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिला गव्य विकास पदाधिकारी शशिशेखर ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बालक -बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे जागरूक किया।

इसका लाभ लेने के लिए बच्चों के साथ ही अभिभावकों को जागरुक रहना होगा।वहीं बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच हो रहा शिक्षा संवाद शिक्षा विभाग की योजनाओं से संबंधित है। इसकी प्राप्ति के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को सजग और जागरूक होना होगा। बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि सरकार अत्याधुनिक शिक्षा संसाधनों से युक्त कर उन्हें अपटूडेट रखना चाहिए। कार्यक्रम के जरिए छात्रों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। साथ ही जिन सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है, उनसे भी सुझाव व फीडबैक लिया गया है।

वहीं बीआरपी नूरुल ऐन अंसारी ने बच्चों और अभिभावकों से हर घर में शिक्षा का अलख जगाने व सरकार की हर योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया इस मौके पर पूर्व मुखिया एसएम फजले हक, पूर्व शिक्षक बिंदा प्रसाद, एचएम दिलनवाज अहमद, अनिल कुमार, नसीरुल्लाह, विकास उपाध्याय, गजाला जबीं, नीरु, संगीता कुमारी, नीलम बुद्धदर्शी, पिंकी रानी,कृष्णा जी, बैरिस्टर सिंह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

मशरक की खबरें :  पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व युवाओं ने निकाला जुलूस 

भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि:मंत्री

अमनौर की खबरें :  अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप

Leave a Reply

error: Content is protected !!