लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसजनो से संघर्ष की अपील – राघवेंद्र चौबे
@ रामनगर में वार्ड अध्यक्षों को सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
रामनगर के कांग्रेस जनों की एक अति आवश्यक बैठक गोलाघाट में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे ने कहा कि सांप्रदायिक तानाशाही ताकतों द्वारा लगातार लोकतांत्रिक संविधान की हत्या की जा रही है आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज को बंद करने के लिए इडीऔर सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही जेल में बंद करने का घटिया प्रयास किया जा रहा है श्री चौबे ने कहा कि आज देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में कांग्रेस जनों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर मजबूती से संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा तभी लोकतांत्रिक संविधान की रक्षा हो सकती है।
बैठक के बाद महानगर अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 12 गोलाघाट के लिए श्री नदीम इकबाल खान को अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 13 रामपुर के लिए श्री चंद्रशेखर मुन्ना को अध्यक्ष घोषित करते हुए नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बैठक में महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव एव रामनगर प्रभारी शमशाद खान, सतनाम सिंह, रोहित दुबे, परवेज खान, चंचल जी, यासीन अहमद, मौलाना शरीफ, आजम खान, प्रिंस पांडे, हरीश, अहमद, हिमांशु तिवारी, राजू श्रीवास्तव, शिबू भाई आदि लोगों उपस्थित थे।महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के रामनगर पहुंचने पर नगर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह ने किया।