डेढ़ माह सेआर टी पीएस सेवा बाधित होने पर आवेदकों ने किया प्रदर्शन
चुनाव के समय जाति-निवास-आय प्रमाणपत्र बनाने में हो रही कठिनाई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सर्वर के सही ढंग से काम नहीं करने के चलते लगभग डेढ़ महीने से सर्विस प्लस पोर्टल सेवा बाधित होने से प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर कोई काम नहीं हो पा रहा है । इसके चलते लोगों को जाति, निवास, आय व अन्य प्रमाणपत्र नही बन पा रहे है ।इस कारण समय पर कोई प्रमाणपत्र नहीं बन पाने से लोगो का कई काम बाधित हो रहा है । प्रखंड क्षेत्र के छात्र छात्राएं कई आवश्यक फॉर्म भरने से वंचित हो गए है ।जिन प्रखंडों में चुनाव प्रक्रिया शुरू है वहां के महिला आवेदक जाति प्रमाण पत्र के लिए पहुंच रही हैं लेकिन सर्वर के काम नहीं करने से परेशान हो रही हैं । प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांवों से आने वाले आवेदक दौड़ते-दौड़ते परेशान हो रहे हैं ।समय पर प्रमाणपत्र नहीं मिलने से निराश होकर वे घर लौटने पर मजबूर हो रहे हैं । कोरोना संक्रमण के कारण ऑफ लाइन फार्म जमा नहीं हो रहा है पिछले एक महीने में करीब दो हजार से अधिक आवेदन लैप्स कर गया है ।जबकि लगभग पांच हजार से अधिक जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र का आवेदन पेंडिंग पड़ा हुआ है ।गुरुवार को निवर्तमान जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू के नेतृत्व में युवाओं ने प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । जिसमे हुसेनगंज से चुनाव के नामांकन के लिए आये भूषण राम,भेरवनिया के एन सी एच एम में नामांकन के लिए चंदा कुमारी,बलम अंसारी,मधु कुमारी,प्रादुम कुमार,मनीषा कुमारी,विकेश कुमार,हाकिम अहमद आदि शामिल रहे ।
यह भी पढ़े
कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुई वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बारहवीं बैठक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा एवं विदेश मंत्रियों की बैठक के नतीजे.
एसपी रहे राकेश दुबे के चार ठिकानों पर ईओयू की रेड.