पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री सहित प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन किए आमंत्रित
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरूक्षेत्र :
कुरुक्षेत्र 8 जून : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री सहित प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की सिफारिशों के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शुमार इन पुरस्कारों की घोषणा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाएगी। पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें
पोलिटिक्लडब्लयू.एचआरवाईएटदरेटजीमेल.कॉम या डीवाईएसईसीवाईपोलिटिक्ल.सीएसईएटदरेटएचआरवाई.जीओवी पर 15 अगस्त 2024 तक भेजी जानी चाहिए। केवल ऑनलाइन भेजे गए नामांकनों पर विचार किया जाएगा और निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त किसी भी नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि पद्म पुरस्कारों, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार माना जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन पुरस्कारों की घोषणा कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और योगदान के दृष्टिगत की जाती है। ये पुरस्कार जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के आधार पर बिना किसी भेदभाव के सभी व्यक्तियों के लिए हैं। पुरस्कारों को शासित करने वाले विस्तृत कानून और नियम आधिकारिक वेबसाइट पदमअवार्डस.जीओवी.इन पर देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़े
ठग,धूर्त गोविन्दानन्द के विरुद्ध ज्योतिर्मठ शङ्कराचार्य जी की ओर से की गई विधिक कार्यवाही
प्रखंड कार्यालय एवं सीएचसी के पीछे झाड़ियों में लगी आग
बड़हर विलुप्त होता मौसमी फल है,कैसे?
मासिक जांच परीक्षा में उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?