Breaking

  बैकुंठपुर सीओ को आवेदन दे  बंगरा गांव में हरे-भरे पेड़ काटने पर रोक लगाने की लगाई गुहार

बैकुंठपुर सीओ को आवेदन दे  बंगरा गांव में हरे-भरे पेड़ काटने पर रोक लगाने की लगाई गुहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ बैकुंठपुर‚ गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर–प्रखंड के बंगरा गांव के निवासी उमाशंकर मिश्र ने बैकुंठपुर प्रखंड के अंचलअधिकारी को आवेदन देकर हरे भरे गुलर के पेड़ काटने से बचाने के लिए गुहार लगाई है ।

आवेदन में यह बात स्पष्ट रूप से बताया गया है कि।नहर के किनारे अवस्थित हरा -भरा गुलर के पेड़ को बंगरा गांव के निवासी उमेश मिश्रा पिता स्व जिलदार मिश्रा के द्वारा कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को साथ मिलकर काट रहे हैं।यह पेड़ सरकारी नहर और उमाशंकर मिश्र पिता स्व सत्येंद्र मिश्रा ग्राम बंगरा के जमीन के मुडेर पर होने की संभावना जताई गई है।

इस पेड़ की कीमत लगभग 10000/रु के आसपास है। उक्त मौके पर पहुंचे उमाशंकर मिश्र द्वारा सरकारी नहर और उनके नीज जमीन के मुडेर पर होने के कारण विरोध किया गया। इस पर गुस्साए उमेश मिश्रा अपने आपराधिक प्रवृत्ति के गुर्गों के साथ लेकर उमाशंकर मिश्र को वहां से जान माल की क्षति करने के नियत से दौड़े।

किसी तरह से जान बचाकर भागे। बताया जाता है कि वहां से भागकर बैकुंठपुर के अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही वन विभाग के कार्यालय में संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु मांग की है। आवेदक द्वारा आवेदन देने के उपरांत बैकुंठपुर सीओ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अपने कार्यालय द्वारा राजस्वकर्मी को भेजकर पेड़ कटने पर रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़े

बेटी को घर से उठा ले गये दबंग,आज नहर में मिली लाश.

अमनौर हरनारायण पंचायत के पुष्पा देवी आठ मतों से  बनी उप मुखिया, जबकि उप सरपंच राजमति देवी निर्बिरोध चुनी गई।

बिहार में मौसम ने ली करवट, समय से पहले आयेगा शीतलहर.

नियोजन से वंचित अनौपचारिक अनुदेशकों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताया

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!