मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभुकों को दिया स्वीकृति पत्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
ग्रामीण क्षेत्रों में दूर-दराज के क्षेत्र से आने-जाने के लिए परिवहन सुविधा की कमी होती है जिससे ग्रामीण लोगो को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गांवो में लोगों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत चार लोगों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया।
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार और कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने स्वीकृति पत्र सौंपा। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि जिन लोगों को वाहन के लिए पैसो की कमी है वो मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अनुदान का लाभ लेकर वाहन खरीद सकते हैं।
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को वाहन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अधिकतम एक लाख तक अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस तरह योजना का लाभ लेकर लाभार्थी केवल आधी कीमत पर वाहन खरीद सकेंगे। इस स्कीम के तहत पात्र लाभार्थी 4 सीट से लेकर 10 सीट तक क्षमता वाले वाहनो को खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़े
भेल्दी पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार
25 जनवरी को शहीद सकलदेव सिंह की पुण्यतिथि उनके गांव में मनाई जाएगी
ICFAI University, Sikkim ने की 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश की घोषणा
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हुई भाजपा नेत्री अर्चना चंद्र
प्रगति यात्रा पर सहरसा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार