अररिया: मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अररिया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अररिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना पर अररिया एसडीपीओ की अगुवाई में जिले की विभिन्न थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने सोमवार की देर रात सिकटी थाना क्षेत्र के भपटिया गांव और काली चौक खोड़ागाछ के समीप छापेमारी कर 184 ग्राम स्मैक व 1.62 लाख नगदी के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। जब्त स्मैक की कीमत 19 लाख रूपये आंकी गयी है।
इन तस्करों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस संबंध में एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। एसपी श्री रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिकटी थाना क्षेत्र के भपटिया और काली चौक खोरागाछ में मादक पदार्थ का अवैध खरीद-बिकी का धंधा चल रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर अररिया एसडीपीओ के नेतृत्व में सिकटी, बरदाहा थानाध्यक्ष व डीआईयू के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने छापेमारी कर भपटिया गांव और काली चौक खोड़ागाछ में छापेमारी कर 184 ग्राम स्मैक, 1.62 लाख नगदी और दो मोबाइल के साथ दो तस्कर को धर दबोचा।गिरफ्तार तस्करों में खोरागाछ निवासी महेश लाल सिंह का 28 वर्षीय बेटा जितेन्द्र सिंह और भवटिया वार्ड 11 निवासी देव नारायण मंडल का 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार भारती शामिल हैं। एसपी ने बताया कि तस्कर जितेन्द्र सिंह के घर से 184 ग्राम स्मैक के साथ नगदी एक लाख 62 हजार जब्त किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जितेन्द्र सिंह का मादक पदार्थ के तस्करी से संबंधित पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। तस्करी के इस धंधे में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी एवं बेकवार्ड-फारवार्ड लिंकेज का पता लगाने के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि सिकटी थाना में दोनों के खिलाफ धारा 8 (सी)/ 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है। छापेमारी में सिकटी थानेदार नरेन्द्र कुमार, बरदाहा थानेदार विकास कुमार मौर्य, दारोगा सकलदीप यादव, उज्जवल सिंह, खुशबू कुमारी सहित डीआईयू टीम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, वंशावली के लिए घूस नहीं देने पर रड से युवक को पीटा
पटना में धमकी देने पहुंचा अपराधी लोडेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
रघुनाथपुर प्रखंड के चार मजदूरों के मौत पर आश्रितों को मिला बिहार शताब्दी योजना का लाभ