जाम की समस्या से जूझ रहे हैं सहरसा
श्रीनारद मीडिया : अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार!
सहरसा में जाम की समस्या से यहां के लोगों को भीषण सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण कई बार बड़ी बड़ी घटनाओं का सामना भी करना पड़ा है। कई बार इस जाम से मुक्ति हेतु रेलवे क्रॉसिंग ऑभर ब्रिज आदि विकल्प चुने गए ।
इस कार्य हेतु कई बार टेंडर भी हुआ परंतु कुछ नेतागण के एप्रोच के कारण कार्य स्थगित कर दिया जाता था। स्थानीय नेता आलोक रंजन दिनेश चंद्र यादव सोहन झा के प्रयास से पुण: कार्य को नई दिशा मिली है।
अब लोगों को जाम से बचने के उम्मीद की थोड़ी किरण जगी है कि पुनः स्थानीय व्यवसायिक और नेतागण आवाज लगाना शुरू कर दिया है। उन्हें अपने व्यवसाय की चिंता है कि कहीं उनके जगह ना बदल दिए जाए।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी में समारोह पूर्वक दी गई शिक्षक की विदाई
शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते – प्राचार्य
मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा के शासी निकाय के सचिव सह विधान पार्षद काे पुत्र शोक
अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान उत्तर बिहार प्रांत में हुआ शुरू