Breaking

क्या हम एक अशांत समय में रह रहे हैं?

क्या हम एक अशांत समय में रह रहे हैं?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

युद्ध, आतंकवादी हमले और दंगे हमें निरंतर याद दिलाते रहते हैं कि हम एक अशांत समय में रह रहे हैं। अतीत में अनेक चिंतकों ने शांति को नकारात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है। इसमें जर्मन दार्शनिक फ्रेडरिक नीत्शे और इटली के समाज-सिद्धांतकार विलफ्रेडो परेटो का प्रमुख स्थान है। फ्रेडरिक नीत्शे ने जहां संघर्ष को सभ्यता की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने वाला कारक बताया है तो वहीं विलफ्रेडो परेटो ने शक्ति को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति का मार्ग बताया है।

इसका मतलब यह कतई नहीं है कि शांति के सिद्धांत का कोई पक्षधर नहीं है। शांति को सभी धार्मिक उपदेशों में केंद्रीय स्थान प्राप्त है। अत: सभी धर्मो का मूलत: एक ही संदेश है-‘शांति और मानव कल्याण।’ आधुनिक काल भी लौकिक एवं आध्यात्मिक, दोनों क्षेत्रों में शांति के प्रबल पैरोकारों का साक्षी रहा है। इस संदर्भ में अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह कथन आज भी अति-प्रासंगिक है कि आंख के बदले में आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी।

विश्व में अपनी सर्वोच्चता कायम करने के लिए प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, भारत-चीन युद्ध 1962, भारत-पाक युद्ध 1965 एवं 1971, क्यूबा का मिसाइल संकट, विश्व पर वर्चस्व के लिए दो महाशक्तियों पूंजीवादी अमेरिका और साम्यवादी सोवियत संघ के बीच प्रचंड प्रतिस्पर्धा की घटनाओं को हम देख चुके हैं। आधुनिक समय में शांति को लेकर लोगों का नजरिया इसलिए नहीं बदला है कि वे इसे एक अच्छा विचार मानते हैं, बल्कि उन्हें शांति की अनुपस्थिति में भारी कीमत भी चुकानी पड़ी है। आधुनिक हालात अतीत की स्थितियों से भी कहीं अधिक संकटग्रस्त हो चुके हैं। हालिया समय में तालिबान आतंकवादी घटनाओं के कारण विश्व शांति के सिर पर संकट का साया मंडराने लगा है तथा शांति को मिलने वाली चुनौतियों ने इसे आज बहुमूल्य बना दिया है।

दरअसल शांति का अर्थ प्राय: युद्ध, दंगा, नरसंहार, कत्ल, शारीरिक प्रहार एवं हिंसात्मक संघर्षो की अनुपस्थिति के रूप में देखा जाता है। चूंकि हिंसा की प्रवृत्ति समाज में हमेशा रची-बसी रहती है इसलिए जाति, लिंग, नस्ल के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने के प्रयास होते रहे हैं। हिंसा की बिसात पर कदापि शांति की स्थापना संभव नहीं है। यह एक बुराई है और पूरे विश्व को इस बुराई से दूर करने की आज अत्यंत आवश्यकता है। विश्व शांति को सबसे अधिक खतरा धार्मिक संघर्षो और राष्ट्र हितों के संकीर्ण सोच से प्रेरित एवं पोषित राष्ट्रवाद से है। विभिन्न धर्मो तथा राष्ट्रों द्वारा अपनी सर्वोच्चता कायम करने की निर्थक प्रतिस्पर्धा मानवता के मर्म को भूलाकर अमानवीयता पर आमादा हो रही है।

वैश्विक मानवतावादी दृष्टिकोण से ही विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान संभव है। चूंकि कोई भी राष्ट्र सर्वसंपन्न और सर्वशक्तिमान नहीं है, सभी परस्पर अन्योन्याश्रितता और सहयोग, सहानुभूति और सहृदयता पर निर्भर हैं। इस कारण राष्ट्रों के मध्य लालच और ईष्र्या से प्रेरित सोच का अंत कर हमें समस्त धर्मो को लेकर एक बेहतर समझ विकसित करनी होगी, ताकि धर्मो के कार्यो के बीच अनुकूल एकता स्थापित हो सके। संभव हो तो हमें एक मानवीय आदर्श एक धर्म, एक जाति और वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा का प्रतिपालन कर प्रेम और करुणा के दृष्टिकोण को फलीभूत करने की शुरुआत करनी चाहिए।

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ब्रिक्स प्रतिनिधियों की बैठक में मंगलवार को सीमा पार आतंकवाद और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों का मुद्दा उठाया और कहा कि ये संगठन एक देश के समर्थन का आनंद ले रहे है और शांति और सुरक्षा को लेकर दूसरे देशों को धमकी देते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार ब्रिक्स उच्च प्रतिनिधियों की 11वीं बैठक की मेजबानी की। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, प्रतिनिधियों ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन द्वारा विचार के लिए ब्रिक्स आतंकवाद विरोधी कार्य योजना को अपनाया और सिफारिश की।

एक देश के समर्थन का आनंद ले रहे हैं आतंकी संगठन

बैठक की कार्य योजना का उद्देश्य आतंकवाद की आर्थिक मदद और मुकाबला करना, आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट का दुरुपयोग करना, आतंकवादियों की यात्रा को रोकना, सीमा नियंत्रण, आसान लक्ष्यों की सुरक्षा करना, सूचना साझा करना, क्षमता निर्माण और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहयोग में सहयोग के मौजूदा तंत्र को और मजबूत करना है। सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए भारत ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियां पूरे क्षेत्र में शांति के लिए खतरा हैं।

बयान में कहा गया है कि भारत ने सीमा पार आतंकवाद और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों का मुद्दा उठाया, जिन्हें एक देश का समर्थन प्राप्त है और शांति और सुरक्षा को खतरा है। इसने कहा कि बैठक में अफगानिस्तान, ईरान, पश्चिम एशिया और खाड़ी में वर्तमान विकास और साइबर सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उभरते खतरों के संदर्भ में क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की गई।

भारत कर रहा है ब्रिक्स देशों की मेजबानी

बैठक में भारत के एनएसए अजित डोभाल के अलावा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और विदेश मामलों के केंद्रीय आयोग के कार्यालय के निदेशक यांग जीची, दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राज्य सुरक्षा उप मंत्री एनसीडिसो गुडइनफ कोडवा, ब्राजील के राष्ट्रपति पद के संस्थागत सुरक्षा मंत्रिमंडल के प्रमुख और राज्य मंत्री ऑगस्टो हेलेनो रिबेरो परेरा, रूसी के सुरक्षा परिषद के सचिव जनरल निकोलाई पेत्रुशेव ने भाग लिया।

एजेंडे में अन्य आइटम में कानून प्रवर्तन एजेंसियों, स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल और आतंकवाद के बीच सहयोग थे। भारत इस वर्ष ब्रिक्स बैठक की अध्यक्षता कर रहा है, जो ब्रिक्स समूह की 15वीं वर्षगांठ है। उच्च प्रतिनिधियों की बैठक ब्रिक्स देशों के नेताओं की शिखर बैठक से पहले हुई, जिसकी मेजबानी भारत इस वर्ष करेगा। ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा ब्राजील, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!