क्या आप PNB के ग्राहक हैं तो यह आपके लिए बुरी खबर है, बैंक ने सभी चार्जेस दिए हैं बढ़ा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
देश के नामी चोरकट नीरव मोदी से लुटने वाले PNB बैंक अब अपने ग्राहकों से ज़्यादा सुविधा शुक्ल वसूलने की तैयारी कर रहा है, PNB के नए नियम इसी महीने 15 जनवरी से लागू हो जाएंगे जो सीधा बैंक के कस्टमर्स को प्रभावित करेगा। 15 जनवरी से बैंक में मिनिमम अमाउंट को भी बढ़ा दिया जाएगा और इसी के साथ मेट्रो और ग्रामीण अकाउंट का चार्ज सीधा डबल हो जाएगा
क्या है नया नियम
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है, बैंक ने तमाम सर्विसेस के चार्जेस बढ़ा दिए हैं, इसकी जानकरी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी है, ये नए नियम 15 जनवरी से लागू होने वाले हैं. PNB के मुताबिक अब ग्राहकों को अपने खाते में कम से कम 10000 रुपए हमेशा जमा रखने होंगे और अगर राशि इससे कम हुई तो खाता से 600 रुपए काट लिए जाएंगे। अभी तक मिनिमम अमाउंट 5000 और इसका चार्ज 300 रुपए हुआ करता था।
ग्रामीणों को भी नहीं बक्शा
PNB ने नए नियम सभी प्रकार के ग्राहकों पर लगाए हैं, कम बैलेंस होने पर ग्रामीण, अर्बन, सेमि अर्बन और मेट्रो सिटी खातों में लागू होगा। ग्रामीण बैंक खातों के लिए पहले यह चार्ज 200 रुपए था जिसे बढ़ा कर 400 रुपए कर दिया है और मेट्रो अकाउंट का चार्ज 300 से बढ़ा कर 600 रुपए कर दिया है।
हालांकि बैंक ने एक राहत देते हुए ग्रामीण और अर्बन इलाको में मिनिमम बैलेंस को 1000 रुपए ही रखा है उसमे कोई बदलाव नहीं किया है, इसका मतलब अगर आप छोटे शहर या फिर गांव के बैंक में खाता खोले हैं तो 1000 से कम अमाउंट होने पर सीधा 400 रुपए काट लिए जाएंगे।
ये भी जान लीजिये
अगर आप किश्त या फिर निवेश में इन्स्टालमेन्ट जमा करना चूक जाते हैं या फिर डेबिट फेल होता है तो बैंक आपके खाते से 250 काट लेगा। पहले यह चार्ज सिर्फ 100 रुपए हुआ करता था, इतना ही नहीं अब चेक रिटर्न पर 150 रुपए कटेगा। और एक महीने में आप सिर्फ 3 कैश जमा कर पाएंगे
और क्या-क्या कर दिया है
PNB ने अपने लॉकर का भी चार्ज बढ़ा दिया है, छोटे साइज़ के लॉकर का चार्ज बढ़ा कर 1,250 कर दिया गया है और अर्बन बैंक लॉकर का चार्ज 2000 रुपए कर दिया गया है।
वहीं मीडियम साइज़ के लॉकर ग्रामीण के चार्ज 2500 और अर्बन लॉकर चार्ज 3500 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं और बड़े लॉकर का शुक्ल ग्रामीण में 3000 और अर्बन का 5000 कर दिया है, वहीं फूल साइज़ लॉकर का चार्ज 10000 रुपए है।
इसके अलावा आप बैंक में सालभर में सिर्फ 12 बार ही अपना लॉकर खोल पाएंगे इससे ज़्यादा बार विजिट करने पर 100 रुपए अलग से देना होगा, इतना ही नहीं अगर आप बैंक में खाता खोलते हैं और 14 दिन के भी कम समय में खाता बंद करते हैं तो इसके लिए आपको 800 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़े
संतान नहीं होने से परेशान है तो आजमाएं ये उपाय, घर में जल्द गूंजेगी किलकारी
पलभर में बन जायेंगे लखपति, 500 किलो बिकने वाले इस काले चावल की करे खेती, जानिए कैसे?
आर्थिक तंगी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें यह उपाय
जायफल दूध कई दिक्कतों को करता है दूर, इस तरह करें सेवन
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन हुए कोरोना पॉजिटिव
शिक्षक संघ ने शिक्षकों एवं छात्रों से सम्बंधित अपनी मांग पत्रों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा