बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं से क्षेत्रवासियों को होगा लाभ-बीडीओ

बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं से क्षेत्रवासियों को होगा लाभ-बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार)

 

बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड के पेट्रोल पंप के पास सोमवार को आरएस हॉस्पिटल में मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप कुमार के क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि

बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,प्रभारी चिकित्सा फदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ दिलीप कुमार, डॉ प्रीति सिन्हा ने आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ प्रणव कुमार गिरी व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि प्रखंड में एक अच्छे शिशु रोग विशेषज्ञ की नितांत आवश्यकता थी,इसकी भरपाई डॉ दिलीप कुमार के आने से हुई है।

अच्छे डॉक्टरों के रहने क्षेत्रवासियों को बेहतर और ससमि चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो पायेंगी। उन्होंने कहा कि यदि इस ग्रामीण अंचल में ऐसे सिद्धहस्त डॉक्टर नहीं रहेंगे तो क्षेत्रवासियों को अपने शिशुओं का इलाज करवाने के लिए सीवान और गोपालगंज जाना पड़ेगा। नजदीक डॉक्टर होने समय पर इलाज होगा और बच्चों की जान बच सकेगी।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि  बड़हरिया में उत्कृष्ट चिकित्सीय सुविधाओं का सीधा लाभ प्रखंडवासियों को मिलेगा। अब बच्चों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस हॉस्पिटल को खुलने से नवजात को बेहतर इलाज होगा। वहीं शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि मैं धरती पर पैदा हुआ हैं।

इसलिए मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपने क्षेत्र की भी सेवा करुं। मौके पर डॉ प्रीति सिन्हा, डॉ मामून याहिया,डॉ अनुप कुमार,डॉ एन अहमद, पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह , रामेश्वर यादव, हरेंद्र सिंह, डॉ रामेश्वर प्रसाद, डॉ प्रियंका यादव, शिवशंकर सिंह, एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो, दिलेर अहमद, धर्मेंद्र यादव, दिवाकर सिंह, बलराम यादव , सत्यनारायण साह सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!