अज्ञात वाहन के ठोकर से अर्जुन मॉल के सिक्योरिटी का हुआ मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अर्जुन मॉल के सिक्योरिटी गार्ड झूलन राय की मौत हो गई। घटना बीते रात्रि की है, जब ये अपनी ड्यूटी पूरा करने के बाद साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे।
मृतक झूलन राय अमनौर कल्याण पंचायत स्थित खोरी पाकर गोविंद गांव के 56 वर्षीय निवासी थे। उनका शव गुरुवार की संध्या को गांव पहुंचा, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई, और पूरा गांव गम में डूब गया।इनके मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। उनके पीछे दो लड़के और तीन लड़कियां हैं, और एक लड़के की शादी इसी वर्ष होने वाली थी। गांव में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है।
वह शाम को ड्यूटी पूरा करने के बाद मुख्य सड़क मार्ग से अपने घर साइकिल से वापस जा रहे थे।एसएच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच खोरी पाकर गोविंद डीह के निकट तेज गति में आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया तथा मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था मे सड़क पर छटपटा रहे थे।स्थानीय लोगो ने दौरा आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल लाया जहाँ इनकी दैनीय स्थित को देख डॉक्टर पटना रेफर कर दिया।पटना उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई।इनके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
खाना बनाने मे देरी होने से गुस्साए बेटे ने ली थी माँ की जान.. अब अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा
साइबर ठगी की शिकार हुई महिला को चार महीने बाद पुलिस ने लौटाया 1 लाख 698 रुपए