ऐप पर पढ़ें
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल के 16वें सीजन में डेब्यू कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में तो अर्जुन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, मगर दूसरे मैच में पारी का आखिरी ओवर किफायती फेंक उन्होंने महफिल जरूर लूटी। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट का पहला विकेट भी भुवनेश्वर कुमार के रूप में मिला। हाल ही में एमआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडिय पोस्ट किया है जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा प्लेन में ब्लॉगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में तिलक वर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को एमआई का यॉर्कर किंग बताया है और साथ ही उनके पहले विकेट के बारे में भी सवाल पूछा है।
विराट कोहली ने दिए टाटा आईपीएल से जुड़े 10 रोचक सवालों के जवाब, बताया अपनी फिल्म में किसे करना चाहेंगे कास्ट
इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर अपने पहले आईपीएल विकेट के बारे में कहते दिख रहे हैं ‘अच्छा लग रहा है।’
इसके बाद तिलक वर्मा ने उनसे कहा कि अब आप हमारी टीम के यॉर्कर किंग है तो, आखिरी ओवर में कैसा प्रेशर था? जब वह आखिरी ओवर में 20 रन चेज कर रहे थे।
अर्जुन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा ‘कोई प्रेशर नहीं था…हां हमें 20 रन डिफेंड करने थे, मैंने इसके लिए काफी प्रैक्टिस की थी और मुझे अपनी प्रैक्टिस पर भरोसा था।’
KKR के मैच विनर रिंकू सिंह को सुनील गावस्कर क्यों दे डाली ये चेतावनी? कहा- कहीं सफलता सिर तो नहीं चढ़ रही
तिलक वर्मा अर्जुन तेंदुलकर को अपने घर डिनर पर भी लेकर गए थे। उस पल के बारे में उन्होंने कहा ‘ओह्ह.. अविश्वसनीय खाना था। मुझे खाना खाना बहुत पंसद है। मुझे बिरयानी, मटन, चिकन सब खाना अच्छा लगता है। तुम्हारे और तुम्हारे पिता और कोच का शुक्रिया।’
आईपीएल के इतिहास में शायद पहली बार! 26 मैच में 26 नए खिलाड़ी बने मैच विनर
बता दें, मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से पटखनी दी थी। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 192 रन लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार था। अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में मात्र 5 रन खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
मुंबई का अगला मैच अब 22 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में है।